जब भी आप कोई नयी चीज़ खरीदते हैं तो सबसे पहले ये देखते हैं कि वो चीज़ आपके लिए शुभ रहेगी या नहीं।
हालांकि वैज्ञानिक इस विचारधारा को हमेशा से ही नकारते आए हैं लेकिन कुछ मामलों में ऐसा सोचना बिलकुल सही माना गया है।
आपने अब तक डरावनी जगहों, होटल और चीज़ों के बारे में ही सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी डरावने और खौफनाक फोन नंबर के बारे में सुना है।
जी हां, ये बिलकुल सच है।
एक ऐसा भूतिया फोन नंबर भी है जिसे जो भी खरीदता है उसकी मौत हो जाती है। इस नंबर के इतिहास को देखते हुए लोग इसे भूतिया नंबर मानने लगे हैं।
आजतक इस भूतिया फोन नंबर को जिसने भी खरीदा है उसकी मौत हो गई है।
ये भूतिया फोन नंबर है 0888888888।
ये नंबर अब तक तीन लोग खरीद चुके हैं और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन तीनों खरीदारों की ही रहस्यमयी तरीकों से मौत हो गई है। यह नंबर बुल्गारिया का है। सबसे पहले इस भूतिया नंबर को मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने खरीदा था। व्लादिमीर गेसनोव खुद ये नंबर चलाते थे जिसके बाद सन् 2001 में कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई थी।
ऐसा कहा जाता है कि व्लादिमीर की मौत का असली कारण कुछ और था जिसे छिपाने के लिए उनके दुश्मनों ने कैंसर से मरने की अफवाह फैलाई थी। व्लादिमीर के बाद इस भूतिया नंबर को कुख्यात ड्रग डीलर डिमेत्रोव ने खरीदा था। यह नंबर लेने के बाद साल 2003 में एक अससेन ने डिमेत्रोव की हत्या कर दी। कहा जाता है कि डिमेत्रोव को रशियन माफिया ने मारा था। मौत के समय डिमेत्रोव यही नंबर चला रहा था।
डिमेत्रोव की मौत के बाद तीसरी बार ये नंबर बुल्गारिया के एक बिजनेसमैन डिसलिव ने लिया। साल 2005 में डिसलिव को भी बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में मार दिया गया। उस समय डिसलिव के पास ये नंबर मौजूद था।
कहा जाता है कि डिसलिव एक कोकीन ट्रैफिकिंग ऑप्रेशन से जुड़ा हुआ था।
इस तरह लगातार तीन मौतें होने के बाद बुल्गारिया सरकार ने साल 2005 में इस भूतिया फोन नंबर को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…