5 – इयरफोन
इयर फोन को भी किसी के साथ बांटना नहीं चाहिए, क्योंकि एक इंसान के कान से दूसरे इंसान के कान में एक ही इयरफोन का इस्तेमाल करने से इयर बड में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. इयरफोन में मौजूद बैक्टीरिया के चलते आपके कान में इंफेक्शन हो सकता है.
बहरहाल अगर किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से आप खुद को बचाना चाहते हैं तो फिर अपने इस्तेमाल में आनेवाली इन निजी चीज़ें किसी से कभी शेयर मत करना.