जीवन शैली

इन 5 चीज़ों को कभी किसी के साथ बांटना नहीं चाहिए !

शेयर करने की आदत अच्छी होती है, तभी तो हमारे बड़े बुजुर्ग भी यही कहते हैं कि खाने-पीने की चीज़ों को हमेशा एक-दूसरे से शेयर करना चाहिए.

जब बात खाने-पीने की चीज़ों को शेयर करने की हो तो, इसके बारे में कहा जाता है कि उसे मिल-बांटकर खाने से प्यार बढ़ता है.

लेकिन हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल की जानेवाली कुछ निजी चीज़ें हैं, जिन्हें किसी के साथ कभी भी बांटना नहीं चाहिए. अगर आप इन निजी चीज़ें बांटते हैं या फिर शेयर करते हैं, तो ये आपके लिए और आपकी सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक होता है.

आइए जानते हैं कि वो कौन सी निजी चीज़ें है, जिन्हें हम इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन किसी से बांटना नहीं चाहिए.

1 – रुमाल

रुमाल तो हर कोई इस्तेमाल करता है और कई बार एक ही रुमाल कई दोस्त भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रुमाल के बारे में दो बाते कही जाती है एक तो अपना रुमाल किसी को देने से उससे दुश्मनी बढ़ती है.

दूसरी बात यह है कि आपके रुमाल को कोई और इस्तेमाल कर रहा है और फिर आप उसे इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी त्वचा पर इंफेक्शन हो सकता है.

2 – नहाने का साबुन

नहाने का साबुन किसी के साथ बांटना नहीं चाहिए. अधिकांश घरों में घर के सभी सदस्य नहाने के लिए एक ही साबून का इस्तेमाल करते हैं, जो बिल्कुल गलत है. अगर हम किसी का साबुन इस्तेमाल करते हैं तो उसके शरीर के सूक्ष्म जीव-जंतु हमारे शरीर तक पहुंच जाते हैं जिससे हम बीमार हो सकते है.

3 – रोल ऑन डियो

रोल ऑन डियो को किसी के साथ बांटना नहीं चाहिए. कुछ रोल ऑन डियो एंटी बैक्टीरियल होते हैं, लेकिन ज्यादातर सिर्फ खुशबू के लिए होते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपको डियो की वजह से किसी तरह का बैक्टीरियल इंफ्केशन न हो तो बेहतर होगा कि किसी के साथ इसको शेयर न करें.

4 – लिपस्टिक या लिप बाम

अक्सर ये आदत लड़कियों में देखी जाती है जब कई लड़कियां एक-दूसरे के लिप बाम या लिपस्टिक का इस्तेमाल कर लेती हैं. लेकिन लड़कियों की ये आदत गलत है क्योंकि बैक्टीरिया आपके होठों से आपके खून तक पहुंचते हैं. अगर आप किसी के साथ लिप बाम शेयर करेंगी तो आपको इन्फेक्शन हो सकता है.

5 – इयरफोन

इयर फोन को भी किसी के साथ बांटना नहीं चाहिए, क्योंकि एक इंसान के कान से दूसरे इंसान के कान में एक ही इयरफोन का इस्तेमाल करने से इयर बड में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. इयरफोन में मौजूद बैक्टीरिया के चलते आपके कान में इंफेक्शन हो सकता है.

बहरहाल अगर किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से आप खुद को बचाना चाहते हैं तो फिर अपने इस्तेमाल में आनेवाली इन निजी चीज़ें किसी से कभी शेयर मत करना.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago