3 – रोल ऑन डियो
रोल ऑन डियो को किसी के साथ बांटना नहीं चाहिए. कुछ रोल ऑन डियो एंटी बैक्टीरियल होते हैं, लेकिन ज्यादातर सिर्फ खुशबू के लिए होते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपको डियो की वजह से किसी तरह का बैक्टीरियल इंफ्केशन न हो तो बेहतर होगा कि किसी के साथ इसको शेयर न करें.