ENG | HINDI

इन 5 चीज़ों को कभी किसी के साथ बांटना नहीं चाहिए !

निजी चीज़ें

शेयर करने की आदत अच्छी होती है, तभी तो हमारे बड़े बुजुर्ग भी यही कहते हैं कि खाने-पीने की चीज़ों को हमेशा एक-दूसरे से शेयर करना चाहिए.

जब बात खाने-पीने की चीज़ों को शेयर करने की हो तो, इसके बारे में कहा जाता है कि उसे मिल-बांटकर खाने से प्यार बढ़ता है.

लेकिन हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल की जानेवाली कुछ निजी चीज़ें हैं, जिन्हें किसी के साथ कभी भी बांटना नहीं चाहिए. अगर आप इन निजी चीज़ें बांटते हैं या फिर शेयर करते हैं, तो ये आपके लिए और आपकी सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक होता है.

आइए जानते हैं कि वो कौन सी निजी चीज़ें है, जिन्हें हम इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन किसी से बांटना नहीं चाहिए.

1 – रुमाल

रुमाल तो हर कोई इस्तेमाल करता है और कई बार एक ही रुमाल कई दोस्त भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रुमाल के बारे में दो बाते कही जाती है एक तो अपना रुमाल किसी को देने से उससे दुश्मनी बढ़ती है.

दूसरी बात यह है कि आपके रुमाल को कोई और इस्तेमाल कर रहा है और फिर आप उसे इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी त्वचा पर इंफेक्शन हो सकता है.

handkerchief

1 2 3 4 5