परफ्यूम स्पेशलिस्ट मोनिका घुर्डे की हत्या से पहले कातिल ने बनाई पोर्न फिल्म और किया बलात्कार !
परफ्यूमर मोनिक घुर्डे की हत्या ने जैसे गोवा को हिला दिया है.
इस हत्या के बाद भारतीय समाज का वह पश्चिमी रूप भी सामने आने लगा है जिसमें साफ़ है कि भारत के लोग मानसिक तौर पर बीमार हैं. एक कातिल जो कभी परफ्यूमर मोनिका घुर्डे की सोसायटी का वाचमेन था, उसने बड़ी बेहरहमी से एक मासूम महिला को मौत के घाट उतार दिया है.
तो आइये देखते हैं कि हत्या से पहले परफ्यूमर मोनिका घुर्डे की लाइफ कितनी खुशहाल थी-
1. मोनिक घुर्डे ने अपने करियर की शुरुआत एक फोटोग्राफर के रूप में की थी. इस फील्ड में भी मोनिका ने काफी नाम कमाया था.
2. जिस सुरक्षाकर्मी ने मोनिका घुर्डे की हत्या की है वह पहले, इन्हीं की सोसायटी का वाचमेन था. सूत्र बताते हैं कि राजकुमार नाम के इस व्यक्ति से मोनिका की बनती नहीं थी.
3. मोनिका को मारने के लिए इस व्यक्ति ने बकायदा एक पूरा प्लान बनाया था. रेकी करते वक़्त राजकुमार काफी दिनों तक मोनिका के घर की छत पर ही रह रहा था.
4. राजकुमार मानसिक तौर पर बीमार था और महिलाओं के लिए उसकी छवि सही नहीं थी. मोनिका को दम घोंटकर मारने से पहले उसने पहले मोनिका को तीन अश्लील फ़िल्में दिखाई थीं.
5. उसके बाद मोनिका घुर्डे के सभी कपड़ों को राजकुमार ने उतार दिया था. ऐसा लगता है कि जैसे राजकुमार मोनिका से अपना कोई बदला ले रहा था.
6. पुलिस बता रही है कि हत्या से पहले राजकुमार ने मोनिका घुर्डे का बलात्कार किया और उसके बाद मोनिका से पैसे लिए.
7. राजकुमार को कहीं ना कहीं यह डर था कि मोनिका को छोड़ने पर उसका बचना अब मुश्किल है और इसीलिए शायद उसने मोनिका की हत्या कर दी थी.
8. तस्वीरों को देखकर ही बोला जा सकता है कि मोनिका निश्चित रूप से हँसमुख स्वभाव की महिला थी और जिंदादिली से जिंदगी जीना पसंद करती थीं.
9. हमारा समाज आज किस स्तर तक बीमार हो गया है, इस पूरी घटना से यह साफ़ हो जाता है. मोनिका आज अपनों से इतनी दूर हो गयी हैं कि वह लौटकर वापस नहीं आयेंगी.
10. मोनिका घुर्डे से बदले के लिए राजकुमार ने जो किया है उसके लिए इसको अदालत कठोर से कठोर सजा सुनाये, शायद तभी मोनिका की आत्मा को शान्ति मिल पायेगी.
तो मोनिका घुर्डे मर्डर केस को देखकर बोला जा सकता है कि जीवन का वाकई कोई भरोसा नहीं है. इस पल सब सही होता है और अगले पल क्या हो जाये कुछ बोला नहीं जा सकता है. मोनिका घुर्डे की हँसती-खेलती लाइफ में एक पल के अन्दर ही सबकुछ खत्म हो चुका है.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…