Categories: बॉलीवुड

परफ़ेक्शनिस्ट आमिर खान के चौंकाने वाले मेकओवर्स

आमिर खान की फ़िल्म हो तो वो आम फ़िल्मों की तरह कैसे हो सकती है भला.

वो बहुत अलग-अलग तरह के लुक्स के लिए मशहूर है.

अपनी आने वाली फ़िल्म दंगल में भी  वो एक पहलवान का रोल अदा करेंगे. इस फ़िल्म के लिए उन्होंने अपना वजन पूरे 90 किलो बढ़ाया है.

इस फ़िल्म वो एक टीनेजर, यंग और ओल्ड मेन का किरदार अदा करेंगे यानि उनके जीवन की अलग अलग अवस्थाओं को इसमें दिखाया जाएगा.

चलिए आज हम बताते है परफ़ेक्शनिस्ट आमिर खान के चौंकाने वाले मेकओवर्स !!

1.   बाजी-

इस फ़िल्म में चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर आमिर ने गीत डोले डोले दिल डोले के लिए एक लड़की का भेष धरा था. इस लुक में वो काफी क्यूट भी लगे थे.

2.   1947 अर्थ-

इस फ़िल्म का बैकड्राप 1947 में हुए इंडो पाक विभाजन पर आधारित था. इस फ़िल्म में आमिर ने आंखो में काजल लगाया था गले में ताबीज भी पहना था.

3.   थ्री इडियट्स

45 साल की उम्र में लगभग 18 साल के स्टूडेंट का रोल करना किसी चुनौती से कम नहीं था. आमिर भी ये सोच रहे थे कि उन्हें स्टूडेंट के रुप में लोग एक्सेप्ट करेंगे या नहीं. इस फ़िल्म की रिकार्ड तोड़ कमाई ने उनकी सारी शंकाए दूर कर दी.

4.   गजनी-

इस फ़िल्म में आमिर ने एक बिजनेसमेन का रोल प्ले किया था जो कि बाद में शार्ट टर्म मेमोरी लॉस के शिकार हो जाते है. इस फ़िल्म के लिए उन्होंने सिर मुंडवाया सिक्स पैक एब्स बनाएं. बॉडी पर टैटू बनवाएं.आखिकार उनकी मेहनत रंग भी लाई. चाकलेटी बॉय के रफ-टफ लुक को सभी ने बहुत पसंद किया.

5.   तारे जमीं पर-

इस फ़िल्म में आमिर एक कूल टीचर तो कभी बच्चों का मनोरंजन करने के लिए जोकर तक बनते हुए दिखाया है.

6.   पीके-

इस फ़िल्म में आमिर खान ने एक एलियन का किरदार निभाया था जो धरती पर आता तो बिना कपड़ो के है लेकिन अलग अलग तरह के कपड़े पहनता है. कभी  पगड़ी तो कभी बैंड बाजा वाले का ड्रेस, तो कभी स्कर्ट ही पहन डालते है.

7.   लगान –

इस फ़िल्म में आमिर खान ने ब्रिटिशकालीन भारत के किसान का किरदार अदा किया था.जो कि लगान से बचने के खातिर एक विदेशी खेल यानि क्रिकेट तक खेलते है. आमिर की इस फ़िल्म को ऑस्कर तक का नामिनेशन मिला था.

8.   मंगल पांडे द राईजिंग-

इस फ़िल्म में  आमिर ने 1857 के पहले शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे का किरदार अदा किया था. इस फ़िल्म के लिए उन्होने अपना वजन बढ़ाया बाल लंबे किए. मूंछे बढ़ाई. उनका लुक्स तो पसंद कियालगया लेकिन फ़िल्म फ्लॉप रही.

9.   रंगीला-

इस फ़िल्म में आमिर ने मैले कुचले कपड़े पहने थे. इस फ़िल्म में उन्होने एक टपोरी का रोल प्ले किया था. कहा जाता है कि अपने लुक को रियल लुक देने के लिए वो कई दिनों तक नहाए भी नहीं थे.

10.   रंग दे बसंती-

इस फ़िल्म में आमिर खान ने दिल्ली युनिवर्सिटी के एक ऐसे स्टूडेंट का रोल किया था. जो कि एक डाक्युमेंट्री में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का रोल प्ले करते है. साथ रियल लाईफ में भी सिस्टम में फैली बुराई के खिलाफ अवाज उठाते हैं.

11.   दिल चाहता है-

ये फ़िल्म बनी थी तीन दोस्तो पर. इस फ़िल्म में आमिर ख़ान  के होंठो के नीचे की छोटी सी दाढ़ी और बालों का स्टाईल उस वक्त काफी पॉपुलर हुआ था.

12.   तलाश-

इस फ़िल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में आमिर काफी इम्प्रेसिव लगे.

13.  धूम 3-

इस फ़िल्म में  आमिर ने एक स्टाईलिश चोर और सर्कस में काम करने वाले का किरदार अदा किया था.

14.   फ़ना –

इस फ़िल्म में यूं तो आमिर ख़ान ने एक टेरिरिस्ट का रोल प्ले किया था. साथ ही गाईड के गेटअप में भी वो नजर आए थे. रंगबिरंगे कपड़े पहने गले में स्कार्फ पहने हुए आमिर काफी कूल लगे थे.

ये तो थे आमिर की 14 फ़िल्मों के अलग अलग लुक. उनका हर लुक उनके दूसरे लुक से बिल्कुल जुदा है.

अब दंगल में भी उनके लुक में एक अलग तरह का परफेक्शन दिखेगा ऐसी उम्मीद हम मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट से तो रख ही सकते है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

भाड़ में गई खूबसूरती, प्लास्टिक सर्जरी और कई कामों के लिए होती है. देखिये कैसे!

क्या किया जाए यदि आपने कई लोगों से उधार मांग रखा है और उसे चुका…

6 years ago

दुनिया के सबसे पहले विमान का आविष्कार किया था एक भारतीय ने

इंसान चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है? नीचे लिखी चीज़ें इस बात का…

6 years ago

10 महानतम भारतीय कॉमिक बुक किरदार

अमरीकी मूल की हास्य पुस्तकें पूरी दुनिया में बहुत प्रचलित हैं. बैटमैन, सुपरमैन, इनक्रेडिबल हल्क…

6 years ago

जब फुटबॉल विश्व कप में नंगे पैर खेलना चाहती थी भारतीय टीम लेकिन फिर जो हुआ…

फुटबॉल विश्व कप - अक्सर इस विषय पर चर्चा होती है कि अगर भारत साल…

6 years ago

भारत के 10 सबसे महान कवि

इस देश में ऐसे बहुत से कवी जन्मे हैं जिन्होंने अपनी कविताओं से लोगों को…

6 years ago

माँ-बहन और वोह!

औरतें अगर दुनिया में ना हों तो ज़ाहिर तौर पर इंसान की नस्ल भी ज्यादा…

6 years ago