विशेष

इनका नाम है गोल्ड मेन – इन्हें सोने से है दीवानगी – शरीर पर पहनते है करोड़ो के आभूषण

शौक इंसान से क्या कुछ नहीं कराता.

अपना शौक पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते है

पर कभी कभी कुछ शौक ऐसे होते है, जिनकी वजह से जान खतरे में आ जाती है. फिर भी इंसान अपना शौक पूरा करके ही रहता है.

आज एक ऐसे ही एक शौक का जिक्र हम आपके सामने कर रहे है.

जी हां, हम बात कर रहे है – गोल्ड मेन की! हम उस गोल्ड मेन की बात कर रहे है जिन्हें सोना पहनने का शौक है.

वैसे तो गोल्ड यानि सोना सभी को बेहद पसंद है, पर 24 घंटे शरीर पर कई किलो सोना लाद  कर चलने का शौक अजीबो-गरीब शौक है.

कुछ ऐसी ही तस्वीर आपको दिखा रहे है, जिनमे गोल्ड मेन ने कई किलो सोना पहन रखा है, जिनकी कीमत करोड़ो रूपये है.

1. पंकज पारख

नासिक के येवला तहसील में रहने वाले पंकज पारख पेशे से व्यापारी है और हाल ही में सोने से बनी सबसे महंगी शर्ट पहनने पर इनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज हुआ है.

2.  दत्ता फुगे

ये सज्जन महाराष्ट्र राज्य के पिंपरी-चिंचवड जिले के निवासी है. जिले में शुरू से ही इनके बाप-दादा की साहूकारी चलती आ रही है.  दत्ता फुगे अपने शरीर पर 7.30 किलो सोना पहनते है.  एक महीने पहले इन्हें अंडरवर्ल्ड से पैसो के मांग की धमकी आई थी. तब से इनके साथ हमेशा 20 सेक्युरिटी गार्ड होते है

3.  सम्राट भाऊ मोझे

सम्राट भाऊ मोझे महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर के जाने माने व्यापारी है. पुणे में इनके कई रेस्टरंट है. मोझे शरद पवार की पार्टी एनसीपी के वरिष्ट नेता भी है

4 .  महेश सोनी

ये सज्जन रतलाम शहर के चांदिनी चौक इलाके से है. ये अपनी उँगलियों में कुल 52 अंगुठिया पहनते है, जिनकी किमत डेढ़ करोड़ रूपये से भी जयादा है. दिल्ली में इन्हें लोग लार्ड ऑफ़ रिंग्स के नाम से जानते है.

5.  अनूप स्वरुप

नासिक में रहने वाले अनूप स्वरूप शिवसेना व् मराठा संघ के नेता है. इनकी गिनती भी साहूकारों में होती है. इनके ढेर सारे सोने पहनने के वजह से ही, ये स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे के पसंदीदा माने जाते थे.

6. न्गुयेन तुंग

न्गुयेन तुंग को सोने के अलावा, मोर्डेन कारों में भी दिलचस्पी है

7.  जगदीश गायकवाड

जगदीश गायकवाड को सुर्ख़ियों में बने रहने का बेहद शौक है. ये अक्सर टीवी में इंटरव्यू देते नजर आते है. इनके पुणे शहर में कई जेवेलेरी की दुकानें है.

8.  सलेहीन खान

पाकिस्तान के रहिवासी सलेहीन खान भी आजकल सोने पहनने के मामले में सुर्ख़ियों में बने हुए है. पेशे से ये कपडे के व्यापारी है. गोल्ड के अलावा इन्हें पक्षी भी पालने का शौक है. ये भी अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाना चाहते है, जिसके चलते शरीर पर सोने का वजन बढाते चले जा रहे है.

9. रमेश वानजले

राज ठाकरे के पार्टी मनसे से विधायक रहे रमेश वानजले ही सबसे पहले सोना चहिते के लिस्ट में चर्चित हुए थे. लेकिन विधायक बनने के 2 साल बाद इन्हें दिल का दौरा पडा और इनकी मृत्यु हो गई.

 

इन सभी का नाम उस लिस्ट में शमिल है, जिन्हें गोल्ड पहनने का शौक है. इन सभी की ख्वाहिश है कि शरीर पर गोल्ड का वजन बढ़ता ही चला जाए, फिर चाहे इनकी जान पर ही क्यों ना बंध आए……

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago