सारे पाकिस्तान से हमें नफरत है, ऐसा नहीं है!
यह तो नेताओं का काम है|
आम जनता के लिए वहाँ का आवाम और यहाँ के लोग बराबर हैं और आपस में वैर-भाव की कोई जगह नहीं है| इसीलिए कुछ पाकिस्तानी मुसलमान ऐसे भी हैं जिन्होंने हम सबके दिल में एक गहरी जगह बना ली है, अपने हुनर, अपनी कला और अपने नेक इरादों से|
आईये देखें कौन से हैं ऐसे पाकिस्तानी:
1) राहत फ़तेह अली ख़ान
राहत साहब एक बहुत ही जाने-माने सूफ़ी क़व्वाली गायक हैं जिन्होंने बॉलीवुड के रास्ते पूरे हिंदुस्तान के दिल में अपनी एक ख़ास जगह बना ली है! उस्ताद नुसरत फ़तेह अली ख़ान साहब के भतीजे और उस्ताद फ़ार्रूख फ़तेह अली ख़ान के बेटे, राहत ना सिर्फ़ ग़ज़ल और हलके-फुल्के संगीत में महारत रखते हैं, क़व्वाली पर भी उनकी पकड़ गज़ब की है! मन की लगन, जिया धड़क-धड़क, नैना, ओ रे पिया जैसे गानों से उन्होंने एक बार फिर से देश में सूफ़ी संगीत को लोकप्रिय बना दिया है!
अपने परिवार की संगीत की धरोहर को ना सिर्फ़ उन्होंने पाकिस्तान और हिंदुस्तान में मशहूर किया है, हॉलीवुड में भी अपना जादू चला चुके हैं!