5. देश के सांसद
पड़ोसी देश के लिए अब तक भारत 22 टन भोजन सामग्री, दो टन चिकित्सा सामग्री, 50 टन पानी और भारी संख्या में कंबल तथा अन्य राहत सामग्री भेज चुका है. वहीँ जब बात संसद में आई तो सभी सांसदों ने अपनी 1-1 महीने की सैलेरी भी राहत काम में लगाने की अनुमति दे दी है.