ENG | HINDI

नेपाल की मदद करके ‘मानवता’ धर्म का पालन किया है इन्होनें

Kathmandu-nepal-earthquake

नेपाल में प्रकृति ने अपना प्रकोप दिखाया है और भूकंप से हज़ारों लोग अपनी जान गँवा चुके हैं और लाखों लोग रोड़ पर आ गये हैं.

दर्द अब दिल में नहीं रूक पा रहा है बल्कि आँखों के जरिये बाहर आ रहा है. क्या करें ईश्वर के बनाये जग में उसकी ही चलती है.

लेकिन दुःख की इस घड़ी में इंसान ही इंसान के काम आता है और वैसे भी मानवता ही सबसे बड़ा धर्म भी है, नेपाल के दर्द में पूरा भारत उनके साथ है, देश की सरकार, सेना, हमारे धर्म गुरु और जनता इन लोगों की मदद कर रहे हैं यह एक बड़ी बात है.

मानवता की मिशाल कायम कर रहे हैं यह लोग और संस्थायें-

1.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ‘क्विक एक्शन’ के कारण छा गए. भूकंप के तुरंत बाद नेपाल और भारत के प्रभावित हिस्सों को लेकर बचाव दल भेजने के कारण संसद से लेकर सोशल मीडिया पर भी मोदी की तारीफ हो रही है.

मोदी जी ने अपनी 1 महीने की सैलरी सहित, भारत सरकार की ओर से भी करोड़ों रूपए की मदद भी दी है. इसके साथ वहां इंजीनियरिंग कार्य बल तथा 18 चिकित्सा यूनिटों को बचाव काम में लगा रखा है.

narendra-modi

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Article Categories:
विशेष