समस्त शास्त्रों में मोर के पंख को काफी अहम स्थान दिया गया है.
प्रचीन काल से मोर पंख का उपयोग लोग करते आए हैं. कहा तो यहाँ तक गया है की मोर पंख की सहायता से लकवा जैसे बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है !
ऐसी मान्यता है की मोर किसी भी स्थान को बुरी शक्तियों और प्रतिकूल चीजों के प्रभाव से बचा कर रखता है ! यहाँ तक की जापान और थाईलैंड जैसे देशों में भी इसे पूज्य माना गया है.
तो चलिये मोर के पंख से मिलने वाले कुछ फायदों के बारे में हम आपको बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी कई परेशानियों से निजात पा सकते हैं !
1 – धन सम्बंधित समस्या को दूर करने के लिये
मोर का एक पंख लेकर किसी मंदिर में श्री कृष्ण के मुकुट मे लगाएं. 40 वें दिन इसे घर लाकर अपनी तिजोरी मे रख दें !
2 – राहु की स्थिति सुधारें
मोर का शत्रु सर्प है. अतः जिनके राहु की स्थिति ठीक ना हो, उन्हें हर वक्त मोर का पंख अपने साथ रखना चाहिये. ऐसा करने से रुके हुए काम भी होते हैं पूरे !
3 – जिद्दी बच्चे को सुधारने के लिये
अगर आपका बच्चा जिद्दी है. आपकी हर बात की अनदेखी करता हो. अपनी बात मनवाने के लिये कुछ भी करता हो, तो उसे मोर के पंख से हवा करें या घर के सीलिंग फैन मे मोर का पंख चिपका दें !
4 – नींद में डरने वाले बच्चे का डर भगाएं
अगर आपका नवजात शिशु नींद में डरता है तो उसके सिरहाने में चाँदी की तावीज मे मोर का पंख डाल कर रख दें !
5 – घर मे रख्खे मोर पंख
कहते हैं की घर मे मोर के पंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म होती है और सकरात्मक ऊर्जा पैदा होती है ! जिससे घर मे शांती और सुकून का महौल बना रहता है !
तो बस देर किस बात की है. आज ही घर ले आइये मोर के पंख ! नकारात्मकता को दूर कर सकरात्मक ऊर्जा का कीजिये वेलकम !