एक गाँव जिसके बच्चों ने लहराया आईआईटी में परचम

कुछ दिनों पहले बिहार के परीक्षा केंद्र की एक तस्वीर सामने आई थी.

जिसमे छात्रों को नक़ल कराया जा रहा था. पर सिर्फ एक तस्वीर से ही किसी राज्य की शिक्षा पद्धति पर अपना मन बना लेना कितना सही है? बिहार के ही शिक्षा प्रणाली का दूसरा रूप हम आपके सामने रख रहे हैं.

बिहार के गया जिले के मानपुर पटवा टोली को कितने लोग जानते होंगे?

यह बुनकरों की बस्ती है. पर आजकल यहाँ देश के लिए इंजिनियर बुने जा रहे हैं. जी हाँ इस मानपुर पटवा टोली से इस साल 17 छात्रों ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) का प्रवेश परीक्षा पास किया है.

इस बस्ती के लिए ये कोई नयी बात नहीं है.पिछले 5 सालों से हर साल यहाँ से करीब 10 छात्र आईआईटी के लिए चुने जाते हैं. और अब तक इस बस्ती के करीब 150 छात्र आईआईटी के लिए चुने जा चुके हैं.

ये तो हमने आपको सिर्फ आईआईटी में प्रवेश पाने वाले छात्रों की संख्या बताई. यहाँ के बहुत से छात्रों ने भारत के अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में अपनी जगह बनायीं है.

ये सिलसिला शुरू हुआ 1992 से और अब तक इसने कई आंकड़े पार कर दिए हैं. सबसे पहले जीतेंद्र प्रसाद यहाँ से आईआईटी गए. और फिर बाकियों को भी प्रेरित किया. जीतेंद्र प्रसाद ने साल 2000 में “नवप्रयास” बनाने की पहल की. इसके तहत छात्रो का आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए मार्गदर्शन किया जा रहा है.

जो छात्र आईआईटी में प्रवेश पा चुके हैं वो अपनी बस्ती के बाकी छात्रों को पढाई में हरसंभव मदद करते हैं. नवप्रयास हर साल एक वर्कशॉप चलाता है जिसमे छात्रों को योजनाबद्ध तरीके से पढाई करना सिखाया जाता है. क्योंकि दसवी के बाद 11वी में अचानक से पढाई का बोझ बढ़ जाता है.

पटवा टोली में करीब डेढ़ हज़ार बुनकर परिवार रहते हैं. कहा जाता है की मुगल बादशाह अकबर के शासनकाल में राजा मान सिंह ने यह मोहल्ला बसाया था. राजा मान सिंह गया से जयपुर वापस जाने लगे तो कुछ बुनकर यहीं रह गए.

80 के दशक के अंत और 90 के दशक के शुरुआत में इनका पेशा बुनकरी ही रहा. पर जब लोगो को मील में बने कपडे पसंद आने लगे, और मंदी छाने लगी तो बुनकर परिवार अपने बच्चों को पढ़ाने पर भी ध्यान देने लगे.

अभी पटवा टोली में 5 स्टडी सेंटर चलाये जा रहे हैं. जो छात्रों का मार्गदर्शन तो कर ही रहा है, साथ ही महंगे कोचीन सेंटर के खर्चे से भी बचा रहा है.

आज पटवा टोली के सफल छात्र माइक्रोसोफ्ट, ओरेकल, सैमसंग, हिंदुस्तान जैसे प्रमुख देशी-विदेशी कंपनियों में काम कर रहे हैं. लेकिन इन छात्रों के कदम सिर्फ इंजीनियरिंग तक ही नहीं रुकने वाली. अब पटवा टोली के छात्रों की नज़र यूपीएससी पर है.

ये टोली फिलहाल “आईआईटी विलेज” के नाम से जरूर जानी जाती है पर वो दिन दूर नहीं जब इसे “यूपीएससी विलेज” कहा जाने लगेगा.

तो यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रो को एक वैधानिक चेतावनी ” सावधान पटवा टोली के बच्चे आ रहे हैं”..

Neha Gupta

Share
Published by
Neha Gupta

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago