संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है.
जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह नहीं मोड़ते, उन्हीं पर किस्मत मेहरबान होती है.
इस कहावत को सच किया है चेन्नई की पेट्रीसिया नारायण ने.
कभी मरीना बीच पर कॉफी और कटलेट बेचनेवाली पेट्रीसिया नारायण ने 50 पैसे कमाकर अपनी कमाई को दो लाख तक पहुंचाने के इस चुनौतीपूर्ण सफर को किस तरह से आसान बनाया, जो आज लोगों के लिए एक मिसाल बन गई.
आइए जानते हैं कि पेट्रीसिया नारायण के जीवन के संघर्ष की कहानी, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक साबित हो सकती है.