9 – यहाँ अमरनाथ की भी गुफा है, जिसके पत्थरों पर जटाएं फैलकर बिखरी हुई हैं. इस गुफा के पास कालभैरव की जिह्वा के दर्शन भी कर सकते हैं.
इस कालभैरव जिह्वा के लिए कहा जाता है कि अगेर कोई इंसान इसके मुंह से होकर गर्भ के अंदर प्रवेश करते हुए पूंछ के पास पहुंच जाता है तो उस इंसान को मोक्ष प्राप्ति होती है.
ये थी पाताल भुवनेश्वर की गुफा – यह अद्भूत पाताल भुवनेश्वर की गुफा आज हिन्दू आस्था का प्रतीक है. यह पाताल भुवनेश्वर की गुफा श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु बनी हुई है. इस दिव्य गुफा का आप भी एक बार दर्शन जरुर करके आयें.