विदेश में पासपोर्ट खो जाये – ये बात तो आप जानते ही होंगे कि विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट होना अनिवार्य है।
बिजनेस ट्रिप हो या हॉलीडे मनाने जा रहे हैं, विदेश में पासपोर्ट की जरूरत सबको पड़ती है। अगर आप दूसरे देश में हैं और आपका पासपोर्ट या क्रेडिट कार्ड खो जाए, तो वहां आपके लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है और आपके टूर का पूरा मजा किरकिरा हो जाएगा।
विदेश में पासपोर्ट खो जाये –
आपकी विदेश यात्रा में कोई विघ्न न पड़े इसलिए हम आपको कुछ ऐसे विशेष सुझाव देगें जिससे आपको परेशानी न हो।
– पासपोर्ट खोने पर सबसे पहली और जरूरी बात है कि पुलिस में रिपोर्ट करवाएं। फिर उस देश में भारतीय दूतावास से संपर्क करें।
– अगर विदेश में क्रेडिट कार्ड खो जाए तो उसके कस्टमर केयर नबंर पर कॉल करके कार्ड को तुंरत ब्लॉक कराएं। वीजा कार्ड का ग्लोबल हेल्पलाइन नंबर https://www.visa.co.in/ इस वेबसाइट से आपको सरलता से मिल जाएगा।
– अगर आपका सामान खो जाए तो ऐसी स्थिति में एयरलाइन के हेल्प डेस्क से संपर्क करें। अगर आपने पासपोर्ट इंश्योरेंस कराया है तो आपको मुआवजा मिल सकता है।
– विदेशी यात्रा पर अगर आपके इंश्योरेंस पेपर खो जाएं तो ऐसे में सबसे पहले सूझबूझ के साथ इंश्योरेस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर कस्टमर केयर पर्सन से संर्पक करे। कंपनी आपकी डिटेल्स के आधार पर आपके डाक्यूमेंट्स ईमेल कर देगी।
– किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संकट में अगर आप फंस जाए तो ऐसी स्थिति में उस देश में मौजूद भारतीय एंबेसी की मदद लें। वो आपको परेशानी से बचने में आपकी मदद करेगी।
विदेश में पासपोर्ट खो जाये – अब जब भी विदेश यात्रा पर जाएं तो इन सभी बातों का ध्यान रखें। अगर कभी भी विदेश में ऐसी कोई परेशानी आ जाए तो वहां की भारतीय एंबेसी से सबसे पहले संपर्क करें क्योंकि विदेश में एक वही है जो आपकी सहायता कर सकती है।