8. सबको न्याय मिलेगा
नेहरु जी ने उस रात को बोला था कि इस स्वतंत्र देश में सबको न्याय मिलेगा. लेकिन यह नहीं बोला था कि धनवान को जल्दी न्याय मिलेगा.
असल में यह नेहरु जी ने जो भी मुख्य बातें अपने उस आधी रात के भाषण में बोली थीं.
ये थे पंडित नेहरु के वादे – उसमें से कुछ भी नेहरु अपने कार्यकाल में पूरी नहीं कर पाए थे. सच यह है कि नेहरु ने कभी देश की गरीबी को दूर करने का कोई प्लान बनाया ही नहीं. नेहरु को कभी इंग्लैंड की अर्थव्यवस्था पसंद आई तो कभी रूस की. भारत की ताकत और तासीर को कभी नेहरु समझ ही नहीं पाए. नेहरु ने अपने जीवनकाल में ना कोई शिक्षा के लिए मास्टर प्लान बनाया और ना ही गरीबी को दूर करने के लिए.
कुछ बुद्धिजीवी बोलते हैं कि नेहरु के शासनकाल में धनवान का भला जरूर हो रहा था.