वैसे तो अधिकतर ऐसा ही सुनने और देखने में आता है कि पाकिस्तानी मीडिया भारत की बुराई ही करता रहता है या फिर भारत के पाकिस्तान में आतंकियों के होने के दावों को गलत या झूठ बताता है.
लेकिन पाकिस्तान का वही मीडिया कुछ बातों में भारत की तारीफ के कसीदे पढती है . आइये आज आपको बताते है भारत कि वो बातें जिनके बारे में पाकिस्तानी मीडिया बात करता नहीं थकता है.
स्पेस कार्यक्रम
अन्तरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में हमारा देश आज विश्व के अग्रणी देशों में आता है. भारत में ना सिर्फ भारतीय उपग्रहों का प्रक्षेपण होता है अपितु दुनिया के बहुत से देशों के उपग्रहों का प्रक्षेपण भारत के स्पेस सेंटर से होता है.
चंद्रयान और मंगलयान कार्यक्रम के बाद भारत का नाम विश्व में और ऊँचा हो गया है. जहाँ भारत अन्तरिक्ष अनुसन्धान के क्षेत्र में इतनी प्रगति कर चूका है वहीँ पाकिस्तान आज तक इस क्षेत्र में कुछ नहीं कर सका है.
इस बात को लेकर पाकिस्तानी मीडिया भारत कि बहुत तारीफ करता है. जिस प्रकार भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति की है.
भ्रष्टाचार कम,प्रगति ज्यादा
पाकिस्तानी मीडिया में भारत के विकास कि भी बहुत तारीफ होती है. आज भारत विश्व कि सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में आता है फिर भी यहाँ भ्रष्टाचार की डर साल डर साल कम हो रही है. वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है.
बेहतर चुनाव प्रक्रिया
पाकिस्तान में चुनावों में धांधली बहुत साधारण सी बात है. यहाँ समय समय पर चुनावों में हेरफेर करने की घटना होती रहती है. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान भारत का उदहारण देते हुए अक्सर कहते है कि भारत में चुनाव प्रक्रिया ज्यादा निष्पक्ष है. जबकि पाकिस्तान में सबसे भ्रष्ट चुनाव प्रक्रिया है.
भारतीय कर प्रणाली
भारतीय कर प्रणाली की पाकिस्तान में हमेशा तारीफ होती रहती है. आज़ादी के बाद से ही भारत की कर प्रणाली में समय समय पर सुधार होते रहे है. आज भारत की कर प्रणाली बहुत बेहतर मानी जाती है. वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान की कर प्रणाली दुनिया में सबसे बुरी है.
आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान दुनिया का सबसे कम कर हासिल करने वाला देश है. भारत कि अर्थव्यवस्था और कर सरंचना की पाकिस्तानी मीडिया अक्सर तारीफ करता है.
शिक्षा
भारत में शिक्षा का स्तर भी बहुत ऊँचा है. आज भारत में विश्वस्तर के शिक्षण संस्थान है. दुसरे देशों के लोग भी अब यहाँ पर पढ़ने के लिए आते है. साक्षरता दर भी भारत में हर वर्ष बढ़ती जा रही है. वहीँ पाकिस्तान में शिक्षा का स्तर गिरता ही जा रहा है.
शिक्षा के मामले में पाकिस्तान बहुत ही पिछड़ा हुआ है. हर बार मीडिया और बुद्धिजीवियों के बीच इस बात कि चर्चा होती है कि जहाँ भारत शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये जा रहा है वहीँ पाकिस्तान अब भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है.
ये थी वो पांच बातें जिनके लिए भारत के धुर विरोधी पाकिस्तान का मीडिया भी भारत की तारीफ करता नहीं थकता है. यह विडम्बना ही है कि जिन बातों के लिए पाकिस्तानी मीडिया हमारी तारीफ करता है उन्ही सब बातों के लिए हमारे यहाँ का मीडिया अपने ही देश को कोसता रहता है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…