स्पेस कार्यक्रम
अन्तरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में हमारा देश आज विश्व के अग्रणी देशों में आता है. भारत में ना सिर्फ भारतीय उपग्रहों का प्रक्षेपण होता है अपितु दुनिया के बहुत से देशों के उपग्रहों का प्रक्षेपण भारत के स्पेस सेंटर से होता है.
चंद्रयान और मंगलयान कार्यक्रम के बाद भारत का नाम विश्व में और ऊँचा हो गया है. जहाँ भारत अन्तरिक्ष अनुसन्धान के क्षेत्र में इतनी प्रगति कर चूका है वहीँ पाकिस्तान आज तक इस क्षेत्र में कुछ नहीं कर सका है.
इस बात को लेकर पाकिस्तानी मीडिया भारत कि बहुत तारीफ करता है. जिस प्रकार भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति की है.