राजनीति

ये तसवीरें बताती हैं कि पाकिस्तान मोदी से कितना डरा गया है !

मोदी फोबिया से ग्रस्त और उरी हमले के बाद पेनिक मोड पर चल रहे पाकिस्तान के उस वक्त होश उड़ गए, जब खबर आई की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ वार रूम में जाकर हमले की रणनीति पर चर्चा की है.

इसके बाद से पाकिस्तान के अंदर जो हलचल हुई उसको बयां करती ये तस्वीरें.

ये तसवीरें दर्शाती है मोदी फोबिया को !

1 – भारत के पलट वार की आंशका से घबराए पाकिस्तान ने आनन फानन में अपने उत्तरी क्षेत्र की ओर उड़ने वाली सभी घरेलू उड़ाने रद्द कर दी हैं. वहां सभी रनवे खाली करा लिए गए हैं.

2 – नरेंद्र मोदी के तेवरों से सहमा पाकिस्तान पेनिक मोड से सीधा फ्लाइट मोड में चला गया है. पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 लड़ाकू विमान रात दिन गस्त कर रहें हैं. बृहस्पतिवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 लड़ाकू विमान इस्लामाबाद के ऊपर उडान भरते नजर आए.

3 – पाकिस्तानी ने राजधानी इस्लामाबाद से वजीरीस्तान को जोडने वाले इस्लामाबाद-पेशावर हाईवे को बंद कर दिया है और उनसे लड़ाकू विमान उड़ान भरने का अभ्यास कर रहे हैं.

4 – उरी आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान अपनी सैन्य व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. हाईवे बंद करा कर वहां पुलिस तैनात कर दी गई है. ताकि किसी भी आपात स्थिति में यहां से सेना का मूवमेंट आसानी से किया जा सके.

5 – भारत के संभवित हमले से घबराए विदेशी निवेशेकों ने पाकिस्तान से अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है. लोग पाकिस्तान के शेयर बाजार से अपना पैसा निकाल रहे हैं. इसके चलते वहां शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है.

6 – पाकिस्तान के मोटरवे के ऊपर गुजरता लड़ाकू विमान इस बात का साफ संकेत है कि पाक वायु सेना युद्ध को सुनिश्चित मानकर चल रही है. बता दे युद्ध कि दौरान ये मोटरवे थल सेना के लिए सप्लाई लाइन का काम करते हैं.

बहरहाल, उरी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर डर साफ नजर आ रहा है – मोदी फोबिया साफ़ दिखाई दे रहा है.

नरेंद्र मोदी को लेकर पहले से ही आशंकित पाकिस्तान को अब लग रहा है कि मोदी सरकार के ऊपर जिस प्रकार जनता का दवाब पड़ रहा है उसको देखते हुए भारतीय सेना अपने जवानों की मौत का बदला अवश्य लेगी.

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago