राजनीति

पाकिस्तान से बदला लेने के ये 7 विकल्प जो नरेन्द्र मोदी के पास है !

पाकिस्तान से बदला लेने के ये 7 विकल्प जो भारतीय सेना के पास है !

भारतीय सेना उरी में मारे गए अपने सैनिकों के खून का बदला खून से लेगी.

ये अब तय हो चुका है. कश्मीर में सेना की कार्रवाई में तेजी लाने के साथ बदले के समय और स्थान का चुनाव भी सेना को करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निवास 7 आरसीआर पर इसको लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक भी हुई. इसमें पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए विकल्पों पर चर्चा हुई और पाकिस्तान से बदला लेने के विकल्प के बारे में भी बात हुई.

पाकिस्तान से बदला लेने के विकल्प –

1 – म्यांमार की तरह पाकिस्तान में भी सर्जिकल स्ट्राईक के जरिए वहां आतंकी कैंपों में बैठे आतंकियों और उनके अड्डों को बर्बाद किया जाए.इसके लिए आगरा स्थित भारतीय सेना की सबसे खतरनाक युनिट पैरा कमांडों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.इनको सीमापार कराने के विकल्पों पर गंभीरता से विचार हो रहा है।

2 – इस प्लान के तहत स्पेशल फ्रंटियर फोर्स को पाक सीमा में उतारा जा सकता है. भारतीय सेना के इस दस्ते को पहाड़ियों और घने जंगलों में कार्रवाई करने में महारात हासिल है.गौरतलब है कि गंरिल्ला वार और विदेशों में कोर्वट ऑपरेशन में महारत रखने वाला यह दस्ता भारतीय संसद के प्रति जवाबदेह नहीं है।

3 – वायु सेना की स्पेशल फोर्सेस् युनिट के गरूण कंमाडों पाकिस्तानी सीमा के अंदर जाकर कार्रवाई करें.किसी भी आपात स्थिति में विशेष दस्ते की मदद के लिए भारतीय सेना की टुकड़ियां पाक सीमा के नजदीक अलर्ट रहेंगी.

4 – कश्मीर में सैन्य अभियान चलाकर बिलों में बैठे आतंकियों को निकाल निकाल कर मारा जाए. इस वक्त कश्मीर को लेकर पाकिस्तान भी ज्यादा नहीं बोलेगा.

5 – यदि कश्मीर में कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान कुछ बोले तो सीमापार आतंकी सैन्य ठिकानों को छोटी मिसाइलों और राकेट हमलों के जरिए तबाह किया जाए.हाफिज सईद और अजहर महमूद पाक अधिकृत कश्मीर में कोई रैली करे तो उनको वहां उड़ा दिया जाए।

6 – रॉ के जरिए पाकिस्तान और बलूचिस्तान में कोवर्ट ऑपरेशन में तेजी लाई जाए. वहीं तालिबान के लड़ाकों को पैसा देकर पाकिस्तान में कश्मीरी आतंकियों पर हमले कराए जाएं. साथ ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तालिबान के जरिए सैन्य कैंपों पर हमले कराए जाए.

7 – पाकिस्तान की सेना को बलूचिस्तान और वजीरीस्तिान में कमजोर करने के लिए कश्मीर के अलावा राजस्थान और गुजरात सीमा पर भी हल्के फ्रंट खोले जाएं. सीमा पर गोलाबारी बढ़ाकर उसका रक्षा खर्च बढ़ा कर पाकिस्तान का रक्षा बजट गड़बड़ा दिया दिया जाए.

ये है पाकिस्तान से बदला लेने के विकल्प – लेकिन इन सभी विकल्पों में जिस पर सबसे ज्यादा सरकार का ध्यान केंद्रित है वह यह कि अपने पाले को मजबूत करने साथ पाकिस्तान के पाले में ही उसको दबोचा जाए. पाकिस्तान को यु़द्ध और हमले का भय दिखाकर एक ओर कश्मीर से अलगाववादियों का सफाया कर दिया जाए तो दूसरी ओर बलूचों और अफगान तालिबानियों के जरिए पाकिस्तान में कई मोर्चे खुलवा दिए जाएं।

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago