मोहब्बत के नए आयाम ढूँढना हमेशा से इंसान की फ़ितरत रही है|
कभी ख़ुद तो कभी माँ-बाप के बताये पार्टनर को ज़िन्दगी में अपनाना हर सभ्यता का हिस्सा रहा है| उसी श्रृंखला में नयी कड़ी है ऑनलाइन डेटिंग जिसे आज की पीढ़ी तेज़ी से अपना रही है|
आईये बताता हूँ कि कैसे आप अपने आपको इसके लिए तैयार कर सकते हैं और ऑनलाइन डेटिंग के ज़रिये अपने लिए जीवन-साथी ढूँढ सकते हैं:
1) एक धाँसू प्रोफ़ाइल
ये सबसे पहला और सबसे ज़रूरी काम है! उस में सबसे ख़ास होनी चाहिए आपकी तस्वीर जिस पर हर किसी की नज़र सबसे पहले जाती है! अगर तस्वीर में दम है तब वो आपकी प्रोफ़ाइल पर और बाक़ी चीज़ें देखेंगे जैसे कि आपकी होब्बीज़, फ़िल्मों में दिलचस्पी वगैरह वगैरह! प्रोफ़ाइल पसंद आएगी, तब ही बात आगे बढ़ेगी!
2) डेटिंग साइट
इंटरनेट, डेटिंग वेब साइट्स से भरा हुआ है| ऐसे में बड़े ध्यान से चुनें कि कौन सी साइट पर अपनी प्रोफ़ाइल बनानी है| इसके लिए दोस्तों से बात करें, ख़ुद थोड़ी रिसर्च करें ताकि जानें कि कहीं उन साइट्स पर कोई और गोरखधंधा न चल रहा हो!
3) ज़्यादा नुक्स मत निकालें
बहुत ज़्यादा चूज़ी न हों प्रोफ़ाइल देखने के मामले में| ऐसा नहीं कि चेहरा पसंद नहीं आया और आगे बढ़ गए! क्या पता चेहरे की कमी पर्सनैलिटी पूरी कर दे? वैसे भी शुरुआत तो बात करने से ही करनी है, कोई पहली बातचीत के बाद शादी थोड़ी कर लेनी है! सबको मौका दो, ख़ुद को भी|
4) सवाल–जवाब
जी हाँ, ढेरों सवाल पूछिये, हर वो बात जाने की कोशिश कीजिये जो एक रिश्ता बनाने से पहले ज़रूरी है| इस से ये भी पता चलेगा कि आप दोनों की सोच कितना मेल खाती है और आप वाक़ई में डेट पर जाने के लिए तैयार हैं या नहीं!
5) जानकारी
जितनी ज़रुरत हो, उतनी ही जानकारी दीजिये अपने बारे में| ध्यान रहे, बहुत से ग़लत किस्म के लोग भी ऐसे साइट्स पर रहते हैं जो आपकी इन्फ़ोरमेशन का अवैध रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं| पर्सनल जानकारी जैसे कि फ़ोन नंबर, घर का पता वगैरह तब तक न दें जब तक पूरी तरह से सामने वाले पर विश्वास न हो जाए!
6) डेट पर जाइए
जब दिल से और दिमाग़ से आवाज़ आये कि हाँ इसी व्यक्ति के साथ आपका एक बार तो मिलना ज़रूरी है, तब एक डेट फ़िक्स कीजिये| और हाँ, ऐसी जगह और ऐसा समय जहाँ आप एकदम अकेले न हों ताकि अपनी सुरक्षा का इंतज़ाम भी हो सके!
7) मजबूरी में कुछ नहीं
चाहे बहुत बार डेट जाना पड़े, बहुतों के साथ जाना पड़े लेकिन कहीं भी इस बात को लेकर समझौता मत कीजिये कि अब तो ये व्यक्ति मिल ही गया है, शायद इस से अच्छा नहीं मिलेगा! ऑनलाइन डेटिंग में आपके पास ढेरों ऑप्शंस होते हैं, इसलिए सबसे अच्छे के लिए ही हाँ कीजिये, उस से कम में तो बिलकुल कोम्प्रोमाईज़ नहीं होना चाहिए!
तो बैठे क्यों हो, शुरू हो जाओ! क्या पता सपनों का राजकुमार या राजकुमारी किसी डेटिंग वेब साइट पर आपका इंतज़ार कर रहे हों?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…