ENG | HINDI

OMG अब यहाँ ऑफिस में सेक्स करने के लिए भी मिलेगा एक घंटे का ब्रेक !

सेक्स ब्रेक

दोस्तों ये खबर आपके दिलो-दिमाग को झकझोर कर रख देगी.

ये खबर पढ़ने के बाद तो आप कुछ मिनट तक सोच में निश्चित रूप से पड़ जाएगें कि भला ऐसा भी कहीं हो सकता है क्या!

लेकिन ये सच है. आज तक आपने सिर्फ ऑफिस में लंच और टी ब्रेक के बारे में सुना होगा, लेकिन अब आपको ये खबर एक ऐसे ब्रेक के बारे में बता रहा है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. क्योंकि लंच और की ब्रेक की तरह हीं अब सेक्स करने के लिए भी 1 घंटे का ब्रेक मिलेगा.

जी हां दोस्तों दरअसल स्वीडन के एक ऑफिस में संबंध बनाने के लिए 1 घंटे का सेक्स ब्रेक दी जाने की बात हुई है.

स्वीडन में लंबे समय तक काम करने के दौरान 1 घंटे का ब्रेक दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसमें शारीरिक संबंध बनाने की आजादी होगी. 42 साल के पार्षद पेर इरिक मस्कस का कहना है कि कई अध्ययनों से इस बात का पता चलता है कि संभोग करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. उनके प्रस्ताव के मुताबिक कर्मचारियों के निजी रिश्तों को सुधारने की खातिर उन्हें 1 घंटे का पेड सेक्स ब्रेक दिया जाना चाहिए. जिसमें वो घर जाकर अपने पार्टनर के साथ संबंध बना सके. उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि उनका यह प्रस्ताव पास हो जाएगा. मस्कस के अनुसार आज के समय में पति-पत्नी एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते.

उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी नहीं कि सेक्स ब्रेक के दौरान कर्मचारी अपने साथी के पास हीं जाए. क्योंकि इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि कर्मचारी सेक्स ब्रेक के समय में साथी के बजाए किसी और के साथ समय नहीं बताएंगे. इसलिए कर्मचारी इस सेक्स ब्रेक के दौरान जैसा चाहे वैसा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि स्वीडन में वर्तमान समय में कर्मचारियों को 1 घंटे का पेड़ ब्रेक दिया जाता है, एक्सरसाइज करने के लिए. इसी से प्रेरित होकर मस्कस ने सेक्स के लिए भी 1 घंटे के ब्रेक का प्रस्ताव रखा.

उनका मानना है कि शारीरिक संबंध बनाना भी कसरत से कम नहीं. इससे शरीर को काफी फायदा मिलता है. लेकिन कर्मचारी इससे बचते नजर आ रहे हैं.

Article Tags:
Article Categories:
विशेष