Categories: फैशन

बॉडी के किस पार्ट पर बनवाएं टैटू ताकि आप नज़र आएं सेक्सी

अपनी बॉडी को और भी अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो टैटू एक बेहतरीन आइडिया है।

सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोणे की तरह आप भी टैटू बनवाइए और सेक्सी नज़र आइए।

कौन सा हिस्सा है ज़्यादा सेक्सी टैटू के लिए ? आइए जानते हैं।

बैक नेक 

गले के पीछे वाला हिस्सा बहुत ही सेक्सी होता है। आप अपनी पसंद का टैटू इस हिस्से पर बनवाकर अपने पार्टनर का मन मोह सकती हैं। टैटू कई तरह के होते हैं। आप अपने हिसाब से इसका चयन कर सकती हैं.

फ़्रंट नेक

सोनाक्षी सिन्हा का छोटा सा स्टार वाला टैटू तो आपने देखा ही होगा। भले ही ये साइज़ में छोटा है, लेकिन बहुत ही सेक्सी लगता है। आप भी इस हिस्से में टैटू बनवाकर सेक्सी नज़र आ सकती हैं। हाँ, आप चाहें तो थोड़ा बड़ा टैटू बनवाएँ।

कमर 

लड़कों का ध्यान ख़ासतौर पर इस जगह जाता है। आप अपनी कमर पर टैटू बनवाकर और भा सेक्सी नज़र आ सकती हैं। कमर पर टैटू बनवाते समय इस बात का ध्यान दें कि टैटू का साइज़ बड़ा हो।

साइड वेस्ट 

कमर के साइड में भी आप टैटू बनवा सकती हैं। ये आपको बेहद सेक्सी लुक देगा। जब भी आप अपने हाथों को ऊपर करेंगी वो दिखेगा और आप सेक्सी नज़र आएँगी।

बेली

वाउ ! बेली बेहद सेक्सी और अट्रैक्टिव जगह है टैटू बनवाने के लिए। हाँ, यहाँ पर टैटू बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें क ये साइज़ में बड़ा हो। साथ ही आप छोटे टॉप पहनें, जिससे ये दिखता भी रहे।

एंकल 

एंकल टैटू यानी पैर के निचले हिस्से जहाँ आप कभी पायल पहनती हैं, बनवाएँ। ये आपके लुक को ही बदलकर रख देता है।

ये तो हमारी राय। वैसे आप अपनी बॉडी पर अपने हिसाब से कहीं भी टैटू बनवा सकती हैं।

टैटू हर जगह अच्छे लगते हैं और आपकी पर्सनालिटी को निखारते हैं।

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago