वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है…
अरे वैलेंटाइन वीक क्या ये समझो सिंगल लड़कों के दिलों पर सांप लोटना शुरू हो गया है.
साला हफ्ते भर पहले से ही अलग अलग डे के मैसेज आने शुरू, फेसबुक से लेकर whatsapp तक सब मेला शोना मेला बाबु कर रहे है.
दूसरी तरफ सिंगल लड़के है जो बचपन से लेकर आज तक इस उम्मीद में है कि कोई तो मिलेगी इस वैलेंटाइन पर.
हर साल फ़रवरी के शुरू होते ही दिल में एक आस उठती है, सपने में भी मोहब्बत के पत्ते उड़ते दिखाई देते है.
कुमार सानु से लेकर अरिजीत सिंह के गाने सुनकर मन में ना जाने कितने इमोसन जाग जाते है.
लेकिन जब नींद खुलती है तो सपने टूट जाते है.
वैसे समस्या ये भी होती है कि अगर कोई पसंद आ भी जाए तो उसे दिल की बात कैसे कहे. एक तो बात ठीक से करना आता नहीं, दूसरा अंग्रेजी में हाथ होता है तंग. कहीं कुछ उल्टा पुल्टा बोल दिया तो कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही क्रियाकर्म हो जाएगा.
अगर आप भी ऐसे ही हारे हुए बेचारे मजनूं है तो आज आपको बताते है लड़की पटाने के 5 देसी तरीके….
ये तरीके आजमाकर भी कुछ ना कर सके तो समझ लेना बेटा तुमसे ना हो पायेगा
आँखों में आँखे डाल कर बात करे
क्या हुआ अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती, क्या हुआ आपकी जेब में महंगे तोहफे देने के पैसे नहीं है, क्या हुआ अगर अप के पास नौकरी नहीं और आपका खर्चा अभी भी बापू छात्रवास (पिताजी के पैसे ) के भरोसे चलता है. याद रखिये ये सब बाते आप जानते है लड़की नहीं.
पहली बार बात करने में ही क्यों अपनी जिन्दगी का इतिहास और भूगोल बताना. शुरुआत में तो कैमेस्ट्री पर ध्यान दो और सीधा आँखों में आन्हे डाल कर बात करो और सुना दो दिल का हाल. मान गयी तो बल्ले बल्ले ना मणि तो ज्यादा से ज्यादा एक थप्पड़ या सैंडल मिल जाएगा.
प्यार के लिए इतना रिस्क तो लेना ही पड़ेगा.
बोले तो ये गाना याद रखना “शर्माना छोड़ डाल , राज़ दिल का खोल डाल, आजू बाजु मत देख I Love You बोल डाल “
सस्ते तोहफे को भी महंगा बना दे
आजकल प्यार के लिए बड़ा दिल ही नहीं बड़ी जेब भी चाहिए. छोटे मोटे तोहफे से कुछ नहीं होता. अगर आपको किसी से प्यार है और आपकी खाली जेब आपके प्यार के बीच खड़ी दिवार है तो ये तरीका आजमाए.
आपकी जेब जो भी तोहफा खरेद सकती है वो भी ना ले. उसकी जगह खरीदे पञ्च रुपये का ताज़ा गुलाब का फूल और अपने फ़ोन के नेट पैक का इस्तेमाल कर ढूंढे एक दम रोमांटिक से रोमांटिक कविता या शायरी. बाज़ार से पांच रुपये वाला लाल पेन लाये और एक कागज़ पर शायरी लिख दें और अगर उस कागज़ पर कुछ स्टीकर य कुछ चिपका सके तो वो भी सही है.
या फिर कहीं से अपनी माशूका की फ़ोटू का जुगाड़ करे और अपनी माशूका को गुलाब के साथ तोहफे में उनकी ही तस्वीर दे और वो रोमांटिक शायरी कविता सुनाकर सीधा कह दे तुमसे खूबसुरत इस दुनिया में कुछ नहीं और मैं चाहता हूँ कि तुम इस गुलाब की तरह मेरी जिंदगी में खुशबु भर दो. या हो सके तो एक आध गाना गा दो उनके लिए. चाहे आप कितने ही बेसुरे क्यों ना हो लेकिन जब आप खास उनके लिए ऐसा करेंगे तो उस हसीना को भी खुद पर नाज़ होगा.
अगर ये बात ठीक ढंग से बिना डरे कह दी तो लड़की AWWW करके गले लगा लेगी.
आओ तो वेलकम जाओ तो भीड़ कम
अब आपका दिल आ गया है आपके स्कूल की या कॉलेज की सबसे दिलकश हसीना पर और उसके लिए तो पहले से लम्बी लाइन लगी है.
अब जिस लड़की के लिए लाइन लगी होती है उसके नखरे ही अलग होते है. ऐसी लड़की को सीखे सिखाये तरीके से पटाना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन अगर थोडा डेरिंग दिखाए तो ऐसी लड़की भी पट सकती है.
इसके लिए बस ये करना होगा कि उसे देखो भी और साथ ही ये अहसास भी दिलाओ की वो इतनी खास भी नहीं जितनी उसने हवा बना रखी है.
एक आध बार छोटी मोती बेईज्ज़ती भी चलेगी लेकिन हां हद पार ना करना. इसके साथ साथ बाकि लोगों की तरह उसकी मौजूदगी में बवाले मत हो जाओ जैसे हो वैसे ही रहो. बस बीच बीच में उसको अहसास दिलाते रहो की तुम्हारी नज़र उस पर भी पड़ रही है.
ऐसा करते करते दोस्ती हो जाए फिर उसे उन सब जगह ले जाओ जहाँ तुम रोज़ जाते हो. चाय की टपरी, समोसे की दूकान, हीरो हौंडा पर फर्राटे से भागना. एक बाद का ध्यान रखना उसे ये मत जताना कि तुम उसे पाने के लिए नाटक कर रहे हो क्योंकि झूठे नाटकबाज़ लोगों से लड़की दूर हो जाती है और ना ही ठरक में आकर कोई छिछोरापण करना.
बस देखना एक बार उसे आपकी खालिस देसी स्टाइल लुभा गयी और आपके साथ सुरक्षित महसूस करने लगी तो याद रखना उसके बाद से कभी अकेले में कुमार सानु के दर्द भरे नगमे नहीं अरिजीत सिंह के प्यार भरे नगमे ही बजेंगे.
तो मेरे हाथ गाड़ी चलाने वाले साथियों अभी तक तो बहुत कुछ आज़माया होगा लड़की पटाने के लिए एक बार ये देसी नुस्खे भी आज़माकर देखो और लड़की पट जाए तो भाभी जी को भी बोलो की हमारे आर्टिकल पढ़े और शेयर भी करे.
आखिर प्यार तो बांटने से ही बढ़ेगा ना .
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…