ENG | HINDI

इस वैलेंटाइन आजमाओं लड़की पटाने के देसी फूलप्रूफ तरीके!

how-to-woo-girl

सस्ते तोहफे को भी महंगा बना दे 

valentine-gift

आजकल प्यार के लिए बड़ा दिल ही नहीं बड़ी जेब भी चाहिए. छोटे मोटे तोहफे से कुछ नहीं होता. अगर आपको किसी से प्यार है और आपकी खाली जेब आपके प्यार के बीच खड़ी दिवार है तो ये तरीका आजमाए.

आपकी जेब जो भी तोहफा खरेद सकती है वो भी ना ले. उसकी जगह खरीदे पञ्च रुपये का ताज़ा गुलाब का फूल और अपने फ़ोन के नेट पैक का इस्तेमाल कर ढूंढे एक दम रोमांटिक से रोमांटिक कविता या शायरी. बाज़ार से पांच रुपये वाला लाल पेन लाये और एक कागज़ पर शायरी लिख दें और अगर उस कागज़ पर कुछ स्टीकर य कुछ चिपका सके तो वो भी सही है.

या फिर कहीं से अपनी माशूका की फ़ोटू का जुगाड़ करे और अपनी माशूका को गुलाब के साथ तोहफे में उनकी ही तस्वीर दे और वो रोमांटिक शायरी कविता सुनाकर सीधा कह दे तुमसे खूबसुरत इस दुनिया में कुछ नहीं और मैं चाहता हूँ कि तुम इस गुलाब की तरह मेरी जिंदगी में खुशबु भर दो. या हो सके तो एक आध गाना गा दो उनके लिए. चाहे आप कितने ही बेसुरे क्यों ना हो लेकिन जब आप खास उनके लिए ऐसा करेंगे तो उस हसीना को भी खुद पर नाज़ होगा.

अगर ये बात ठीक ढंग से बिना डरे कह दी तो लड़की AWWW करके गले लगा लेगी.

1 2 3 4 5 6 7