आँखों में आँखे डाल कर बात करे
क्या हुआ अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती, क्या हुआ आपकी जेब में महंगे तोहफे देने के पैसे नहीं है, क्या हुआ अगर अप के पास नौकरी नहीं और आपका खर्चा अभी भी बापू छात्रवास (पिताजी के पैसे ) के भरोसे चलता है. याद रखिये ये सब बाते आप जानते है लड़की नहीं.
पहली बार बात करने में ही क्यों अपनी जिन्दगी का इतिहास और भूगोल बताना. शुरुआत में तो कैमेस्ट्री पर ध्यान दो और सीधा आँखों में आन्हे डाल कर बात करो और सुना दो दिल का हाल. मान गयी तो बल्ले बल्ले ना मणि तो ज्यादा से ज्यादा एक थप्पड़ या सैंडल मिल जाएगा.
प्यार के लिए इतना रिस्क तो लेना ही पड़ेगा.
बोले तो ये गाना याद रखना “शर्माना छोड़ डाल , राज़ दिल का खोल डाल, आजू बाजु मत देख I Love You बोल डाल “