वैसे समस्या ये भी होती है कि अगर कोई पसंद आ भी जाए तो उसे दिल की बात कैसे कहे. एक तो बात ठीक से करना आता नहीं, दूसरा अंग्रेजी में हाथ होता है तंग. कहीं कुछ उल्टा पुल्टा बोल दिया तो कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही क्रियाकर्म हो जाएगा.
अगर आप भी ऐसे ही हारे हुए बेचारे मजनूं है तो आज आपको बताते है लड़की पटाने के 5 देसी तरीके….
ये तरीके आजमाकर भी कुछ ना कर सके तो समझ लेना बेटा तुमसे ना हो पायेगा