दोस्ती.. सबसे खूबसूरत रिश्ता
अकेले भी बैठे हो तो यारों की याद आने भर से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कोई कैसा भी हो उसका कोई ना कोई तो खास दोस्त होता ही है. शायद ही कोई होगा जो बिना दोस्ती के रह सके इस दुनिया में.
दो एक दम अलग इंसान, एक पूर्व तो दूसरा पश्चिम फिर भी गहरे दोस्त. ऐसा नहीं कि ऐसी अजब गजब दोस्ती सिर्फ इंसानों में ही नहीं होती जानवरों में भी ऐसी दोस्ती मिलती है. वो भी ऐसे जानवरों में जो एक दुसरे से एकदम जुदा है और शायद कभी कभी एक दुसरे का शिकार भी कर लेते है.है ना अजब दोस्ती.
आइये आपको इस फ्रेंडशिप डे पर बताते है अजब दोस्ती की गजब तस्वीरें जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे भई वाह
एक ओरंग उटन और एक कुत्ता कैसे गलबहियाँ डाले धुप का मज़ा ले रहे है. दोस्ती का शानदार नज़ारा
जंगल बुक में बघेरा, भालू और शेरखान भले ही दोस्त ना हो पर असल जिन्दगी में देखिये इन तीनों को. मज़ा आ गया ना देखकर
दोस्ती वो रिश्ता है जो खूंखार से खूंखार जानवर को भी पिघला देता है. देखिये कैसे एक विशालकाय बाघ एक इंसान से ऐसे गले मिल रहा है जैसे कह रहा हो यार बड़े दिनों बाद मिले तुम
अब क्या कहे इस तस्वीर के बारे में , लफ्ज़ शायद ही बयां कर पाए इस मासूम प्यार को
“बस यार अब थोडा आराम फरमा लेते है , बहुत हो गयी भाग दौड़ .” शायद यही सोच रहे है ये दोनों यार
“चल यार थोड़ा घुमने चलते है” शायद यही कह रही है ये नन्ही बतख अपने बड़े से फर वाले दोस्त से
“बहुत थक गया हूँ थोडा मसाज तो कर दे दोस्त ” ये बड़ा बाघ अपने इंसानी दोस्त से यही कह रहा है
कुछ कहने की ज़रूरत है इस तस्वीर के बारे में…. इनकी मासूमियत सब कुछ कह जाती है
“चल चल चल मेरे हाथी ओ मेरे साथी ” ये काला लैब्राडोर और अफ्रीकन हाथी यही गा रहे है
“चल थोड़ी मस्ती करते है गर्मी बहुत ज्यादा है आज” एक मगरमच्छ और एक इन्सान की ऐसी दोस्ती की कोई भी अपने दांतों तले ऊँगली दबा लेगा
देखा दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है कि जो एक बार अपना हो जाये वो हमेशा के लिए अपना ही होकर रह जाता है. फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…