वरदराजन मुदलियार
वरदराजन मुदलियार उर्फ़ वरदा भाई. मुंबई की तमिल आबादी का मसीहा, उनका नेता. करीम लाला, हाजी मस्तान और वरदा इस तिकड़ी ने बहुत समय तक मुंबई पर राज किया.
इन तीनों की सबसे बड़ी बात ये थी की आपस में कोई खींचतान नहीं सब कुछ मिल जुल कर होता था. तमिल लोगों के लिए वरदा भाई किसी रॉबिनहुड से कम नहीं था. हर वक्त मदद के लिए तैयार.
पुलिस नेता, मिल मालिक या गुंडे सबसे बचाने की जिम्मेदारी ले रखी थी वरदा ने. जिस समय मस्तान मुंबई बंदरगाह पर कूली था उसी समय विक्टोरिया टर्मिनस पर एक और कूली बड़ा बनने के सपने देख रहा था.