शिर्डी के साईं बाबा के बारें में अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें बताते हैं.
कोई कहता है कि बाबा एक खास धर्म के थे, हिन्दुओं की सुनते नहीं थे तो कोई कहता है कि बाबा भेदभाव करते थे.
लेकिन सच यह है कि बाबा सबकी सुनते थे और आज भी सबकी सुनते हैं. अक्टूबर का महीना वह महीना बताया जाता है जब बाबा समाधी ले लिए थे. तारीख 15 अक्टूबर, वही तारीख बताई गयी है.
वैसे कुछ लोग इस तारीख को 22 अक्टूबर भी बताते हैं लेकिन इतना तो निश्चित है कि वह महीना अक्टूबर था.
आज हम आपको शिर्डी के साईंबाबा की पुरानी तस्वीरें दिखाने वाले हैं.
तो आइये देखते हैं शिर्डी के साईंबाबा की पुरानी तस्वीरें –
1. यह पहली तस्वीर उसी समय की है जब बाबा सबको बताकर समाधी ले चुके थे. बाबा के प्रिय लोग बाबा के साथ खड़े हैं. वैसे बाबा अगर भेदभाव करते तो हिन्दू लोग हमेशा इनके आसपास नहीं रहते.