भारतीय इतिहास बहुत पुराना है .
इसका प्रमाण भारत में अनेक जगहों से मिलने वाली मूर्तियाँ, सिक्कों और चीजों से प्रदर्शित होता है.
ऐसे ही श्री कृष्ण की तस्वीर वाले सोने के सिक्के मिले हैं, जो प्राचीन इतिहास को प्रमाणित करते है.
कहाँ मिले है और कैसे है ये सिक्के
यह सिक्के तेलंगाना के खम्मम जिले में गर्लाबाय्याराम क्षेत्र में प्राप्त हुए है.
पुरातत्व विभाग के निर्देशक ने इन सिक्कों को विजयनगर काल के होने की बात कही है .
जिसमें 1 पीतल के बर्तन के साथ 40 सोने के सिक्के मिले है.
इन सिक्कों को तुलुव राजवंश के राजा कृष्णदेवराय [1506-1530] और अच्युताराय [1530-1542] के कार्यकाल का बताया गया है.
इन श्री कृष्ण की तस्वीर वाले सोने के सिक्के में बालकृष्ण दाएं हाथ में माखन लिए व बायां हाथ बांये पैर में रखे हुए घुटने के बल बैठे हुये चिन्हित है.
साथ ही इन सिक्कों में बालकृष्ण के बाईं तरफ शंख व दाईं तरफ चक्र चिन्हित है.
दूसरे सिक्कों में एक ओर उड़ता हुआ दो सिरों वाला गरुड़ है, जो अपने दोनों पंजो और चोंच द्वारा एक हाथी को जकड कर रखे हुआ है.
इस सिक्के की दूसरी तरफ नगरी भाषा में श्री प्रा ता पा च्यु ता रा या 3 लाइन में खुदा हुआ है.
इन सिक्कों का वजन लगभग 1650 मि.ग्रा. से 3380 मि.ग्रा. तक है.
ये सारे सिक्कों का कुल वजन लगभग 117.840 कि.ग्रा. है
सारे सिक्के गोलाकार आकृति में है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…