बॉलीवुड

अभिनेत्री नूतन की ये HOT पोती कहीं आपको अपना दीवाना ना बना दे !

बीते दौर की मशहूर अभिनेत्री नूतन आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया.

नूतन ने महज सोलह साल की उम्र में ही मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था.

नूतन जितनी खूबसूरत अभिनेत्री थीं उनकी पोती प्रनूतन बहल भी खूबसूरती के मामले में उनसे कम नहीं हैं.

चलिए हम आपको दिखाते हैं नूतन की पोती प्रनूतन बहल की बेहद हॉट और खूबसूरत तस्वीरें जो, आज के युवाओं को अपना दीवाना बना सकती हैं.

देखिए प्रनूतन बहल की खूबसूरत तस्वीरें                                         

आपको बता दें कि नूतन ने 23 साल की उम्र में लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी कर ली थी और शादी के दो साल बाद उन्होंने बेटे मोहनीश बहल को जन्म दिया.

मोहनीश बहल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है हालांकि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के वावजूद मोहनीश और उनका परिवार ग्लैमर की दुनिया से दूरी बनाकर रखता है.

मोहनीश की दो बेटियां है और इन दोनों में 24 साल की प्रनूतन बहल की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही हैं क्योंकि प्रनूतन बहल हूबहू अपनी दादी जैसी दिखती हैं. जबकि छोटी बेटी कृष्णा महज 8 साल की हैं.

प्रनूतन बहल अपनी दादी की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. उन्होंने पिछले साल ही कॉमर्स में अपना ग्रैजुएशन पूरा किया और उन्हें डांसिंग में काफी दिलचस्पी है.

एक इंटरव्यू में मोहनीश ने बताया था कि दोनों बेटियों के लिए वे काफी प्रोटेक्टिव हैं और बड़ी बेटी प्रनूतन बहल उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक हैं.

 

नूतन के बेटे मोहनीश बहल ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.  उन्होंने साल 1992 में अभिनेत्री एकता सोहिनी से शादी कर ली और आज वो प्रनूतन बहल और कृष्णा के पिता हैं.

बहरहाल प्रनूतन बहल भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें देखकर तो ऐसा ही लगता है कि वो बहुत जल्द अपनी दादी के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत कर सकती हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago