विशेष

इस न्यूड रेस्टॉरेंट में क्या आप नंगे होकर खाना खाने का आनंद उठाना चाहेंगे?

रोज़-रोज़ घर का खाना खाकर जब हम बोर हो जाते हैं तो एक अच्छे रेस्टॉरेंट की तलाश करते हैं जहां हमारे मन का खाना मिल जाए.

अगर अच्छा रेस्टॉरेंट मिल भी जाए तो फिर हमें इस बात की चिंता होने लगती है कि आखिर वहां क्या पहनकर जाएं.

ज़रा सोचिए अगर आपको एक ऐसा रेस्टॉरेंट मिल जाए जहां आपके पसंद के खाने के साथ आपको कपड़े पहनने या न पहनने की पूरी आज़ादी हो, तो फिर क्या बात है. लंदन का न्यूड रेस्टॉरेंट – ध बुनियादी –

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही अनोखे रेस्टॉरेंट के बारे में जहां आप खुद तय कर सकते हैं कि आप कपड़े पहनकर खाना चाहते हैं या फिर बगैर कपड़ों के.

लंदन में खुला ‘द बुनियादी’ रेस्टॉरेंट

11 जून से लंदन में आम लोगों के लिए खुल चुका हैं एक अनोखा रेस्टॉरेंट जिसका नाम बिल्कुल हिंदुस्तानी है. ‘द बुनियादी’ नाम का यह रेस्टॉरेंट सिर्फ तीन महीनों के लिए खोला गया है.

हालांकि यह रेस्टॉरेंट खुलने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है. यही वजह है कि इसके उद्घाटन से पहले ही 42 लोगों की बैठने की क्षमतावाले इस रेस्टॉरेंट की वेटिंग लिस्ट 44,200 तक पहुंच गई थी.

ये है लंदन का पहला न्यूड रेस्टॉरेंट

‘द बुनियादी’ लंदन का पहला न्यूड रेस्टॉरेंट है. इस रेस्‍टोरेंट की शुरुआत करने वाली कंपनी लॉलीपॉप के संस्थापक लियॉल की माने तो यहां आनेवाले ग्राहक अलग-अलग तरह के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे, इसके साथ ही उन्हें कपड़े पहनने या न्यूड रहने की पूरी आजादी है.

जो लोग कपड़े पहनकर इस रेस्टॉरेंट में खाना चाहते हैं उनका भी पूरा ख्याल रखा गया है ऐसे लोगों के लिए एक अलग सेक्शन बनाया गया है जहां वे कपड़े पहनकर खाना खा सकते हैं.

न्यूड रेस्टॉरेंट की खासियतें

– लंदन के इस पहले न्यूड रेस्टॉरेंट के सभी केबिन बांस के बने हुए हैं. यहां आनेवाले सभी ग्राहक लकड़ी से बने फर्नीचर पर ही बैठते हैं.

– इस रेस्टॉरेंट में बिजली की सुविधा नहीं की गई है लोग अपने साथी के साथ रोमांटिक डिनर कर सकें इसके लिए यहां हर तरफ सिर्फ मोमबत्ती की रोशनी ही दिखाई देती है.

– इस रेस्टॉरेंट में खाना गैस पर नहीं बल्कि लकड़ी पर पकाया जाता है. खाना बनाने के बाद इसे मिट्टी के बर्तनों में सर्व किया जाता है. यहां आनेवाले लोग मांसाहारी और शाकाहारी दोनों तरह के व्यजनों का मज़ा ले सकते हैं.

– यहां पर ग्राहकों को चेंजिंग रूम और लॉकर्स की सुविधा भी मुहैया कराई गई है. उन्हें अपने कैबिन तक जाने के लिए गाउन भी दिया जाता है. लेकिन यहां फोटो खींचनें पर सख्त पाबंदी लगाई गई है.

जो लोग वाकई में अपने डेली रूटीन से तंग आ गए हैं और बगैर कपड़ों के फुर्सत के कुछ लम्हें अगर कहीं बिताना चाहते हैं तो बुनियादी रेस्टॉरेंट आपके लिए एक बेहतरीन जगह साबित हो सकती है.

लेकिन जल्दी कीजिए कहीं ये मौका आपके हाथ से न निकल जाए क्योंकि महज तीन महीनों तक ही इस अनोखे रेस्टॉरेंट का आनंद उठाया जा सकता है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago