महाभारत में परमाणु हथियार भी कुछ लोगों के पास थे.
महाभारत में परमाणु हथियार का उपयोग यदि कर दिया जाता तो निश्चित रूप से तबाही आ सकती थी.
आप बेशक यह बात पढ़कर हँस रहे होंगे क्योकि आपको यह बात बिना हाथ पैर वाली लग रही होगी.
आपको बता दें कि जिन हथियारों के बारें में आज बोला जाता है कि वह धरती को खत्म कर सकते हैं, ऐसे कई हथियारों के बारें में महाभारत के अंदर पहले से ही लिखा हुआ है.
अब् आपको बता दें कि महाभारत कोई आज तो लिखा नही गया है और ना ही आज उनको एडिट किया गया है. सालों पहले ऐसा यहाँ लिखा हुआ है कि महाभारत के कुछ योद्धाओं के पास ऐसे हथियार थे जो पूरी सेना को एक ही बार में और एक पूरे देश को मिनटों में तबाह कर सकते थे.
आपको यह भी बता दें कि जब महाभारत शुरू हो रहा था तभी यह बात निश्चित की गयी थी कि इस युद्ध में कोई भी ब्रह्मास्त्र का उपयोग नहीं करेगा. क्योकि यही ब्रह्मास्त्र ही सारी दुनिया को खत्म कर सकते थे. वैसे यह ब्रह्मास्त्र आज के परमाणु हथियार से ज्यादा शक्तिशाली और अत्याधुनिक था.
तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि महाभारत में परमाणु हथियार आज के हथियार से भी ज्यादा ताक़तवर हथियार थे-
- अश्वत्थामा
अश्वत्थामा का नाम सबसे पहले इसलिए लिखा गया है क्योकि अश्वत्थामा ने महाभारत के अंदर ब्रह्मास्त्र का उपयोग किया था. इस हथियार से सारी दुनिया तबाह हो सकती थी किन्तु अर्जुन ने अपने ब्रह्मास्त्र का उपयोग कर इसकी मारक क्षमता को खत्म कर दिया था.