10. वाकई में आज अगर भारत के पास परमाणु हथियार हैं तो इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को जाता है. यह महान वैज्ञानिक अगर हमारे पास उस समय नहीं होता तो निश्चित रूप से भारत परमाणु संपन्न नहीं हो सकता था.
ऐसे महान और वीर वैज्ञानिक को आज हम कोटि-कोटि नमन करते हैं. 15 अक्टूबर को कलाम जी का जन्मदिन है और हम ईश्वर से यही दुआ करते हैं कि ईश्वर डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को एक बार फिर से इंसानी जन्म देकर, भारत माँ की सेवा करने का मौका दें.