Categories: विशेष

सिर्फ आम औरतें ही नहीं सेलिब्रिटीज़ भी रही है, डोमेस्टिक वॉयलेंस की शिकार

चाहे अखबार पढ़ा जाए या फ़िर टीवी देखी पर न्यूज़ देखी जाएं तो घरेलू हिंसा यानि डोमेस्टिक वॉयलेंस के कई केसेस पढ़ने और सुनने को मिलेंगे.

हमारे अड़ोस -पड़ोस में रहने वाली कई औरतों मार-पीट और गाली-गलौच की शिकार होती रहती है.

महिलाएं अकेला पड़ने के डर से या फिर अपने बच्चों के भविष्य के ख़ातिर  सब कुछ चुपचाप सहती रहती है. लेकिन ऐसा नहीं हैं कि सिर्फ आम औरते ही इसकी शिकार रही हों. कई फ़ेमस सेलिब्रिटीज़ भी इस तरह की हिंसा का शिकार रही है.

आज हम आपको बताएंगे कौन सी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ रही घरेलू हिंसा की शिकार.

जीनत अमान

वैसे तो इस ग्लैमरस हीरोईन के चाहने वालें लाखों थे, लेकिन शायद इनकी किस्मत में प्यार लिखा ही नहीं था. इन्होंने दो बार शादी की जो कि अनसक्सेसफुल रही. इन्होंने सबसे पहले शादी की मैरिड संजय ख़ान से, जिनके द्वारा की गई मरपीट की वजह से इनकी आंखों के नीचे एक घाव बन गया जो अपना निशान हमेशा के लिए छोड़ गया. कहा तो ये भी गया कि इसके बाद जीनत इतनी सदमें में चली गई कि उन्हें एंटीडिप्रेंसेट इज़ेक्शन भी लेने पड़े. संजय ख़ान से अलग होने के बाद मज़हर ख़ान से शादी की और कई सालों तक डोमेस्टिक वॉयलेंस को बर्दाश्त किया. पूजा भट्ट ने कुछ साल पहले इस एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि उनके बॉयफ्रेंड रणवीर शौरी शराब पीकर उनके घर आए और उनके साथ गाली-गलौच की.

ऐश्वर्या राय

सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय के ब्रेक-अप की सबसे बड़ी वजह बना डोमेस्टिक वॉयलेंस,ऐश्वर्या ने सलमान ख़ान पर शराब पीकर गाली-गलौच करने और मारपीट के इल्ज़ाम लगाए थे. ऐश्वर्या के माता-पिता ने इस मामलें में पुलिस कंपलेंट भी लिखवाई थी.ऐश्वर्या सलमान के साथ अपने संबंधों को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा नाईटमेयर करार देती हैं.हालांकी सलमान ख़ान ने इस तरह के आरोपों का खंडन किया था.

युक्ता मुखी

ऐश्वर्या राय की तरह युक्ता मुखी को विश्वसुदंरी का ख़िताब मिल चुका है. इनकी शादी हुई होटेलियर प्रिंस टुली से,युक्ता ने इनके ख़िलाफ़ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस कम्पलेंट की.साथ  ही गाली- गलौच और अननेचुरल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया.

श्वेता तिवारी-

टेलीविजन की मशहूर ह्स्ती श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के साथ काफी कम उम्र में ही लव मैरिज़ कर ली थी.ये शादी 14 साल तक चली. इस दौरान श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर शराब पीकर घर आने,गाली-गलौच करने का आरोप लगाया. श्वेता ने राजा के खिलाफ़ कई बार पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई.

प्रीटी जिंटा

साल 2014 में प्रीटी जिंटा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर फ़िजिकल असाल्ट के साथ सार्वजनिक रुप से बेइज्जत करने का आरोप लगाया था. हालांकी नेस ने इस बात को सिरे से नकार दिया, तो वहीं प्रीटी अपने बयान पर कायम रहीं.

रति अग्निहोत्री

इन्होंने अपने परिवार वालों की मर्जी के ख़िलाफ़ एक आर्किटेक्ट के साथ शादी की थी. इसी वजह से वो सालों तक अपने पति द्वारा किए गए अत्याचारों को सहती रही.हाल ही में अपने हसबंड से अलग हुई रति ने अपने खिलाफ़ मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत
दर्ज की थी.

ये तो थी उन सेलेब्स की बात जिन्होंने इस मामलें में काफी डेयरिंग दिखाई और खुले तौर पर डोमेस्टिक वॉयलेंस के शिकार बनने की  बात स्वीकार की हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago