रति अग्निहोत्री–
इन्होंने अपने परिवार वालों की मर्जी के ख़िलाफ़ एक आर्किटेक्ट के साथ शादी की थी. इसी वजह से वो सालों तक अपने पति द्वारा किए गए अत्याचारों को सहती रही.हाल ही में अपने हसबंड से अलग हुई रति ने अपने खिलाफ़ मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत
दर्ज की थी.
ये तो थी उन सेलेब्स की बात जिन्होंने इस मामलें में काफी डेयरिंग दिखाई और खुले तौर पर डोमेस्टिक वॉयलेंस के शिकार बनने की बात स्वीकार की हैं.