युक्ता मुखी–
ऐश्वर्या राय की तरह युक्ता मुखी को विश्वसुदंरी का ख़िताब मिल चुका है. इनकी शादी हुई होटेलियर प्रिंस टुली से,युक्ता ने इनके ख़िलाफ़ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस कम्पलेंट की.साथ ही गाली- गलौच और अननेचुरल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया.