Categories: संबंध

सिर्फ खुबसूरत चेहरे से पसंद नहीं की जाती महिलाएं, कुछ और खूबियाँ बनाती है उन्हें बेमिसाल

“तेरा चेहरा है आईने जैसा, क्यो न देखू है देखने जैसा
तुम कहो तो मैं पूछ लू तुमसे है सवाल एक पूछने जैसा
दोस्त मिल जायेगे कई लेकिन न मिलेगा कोई मेरे जैसा
तुम अचानक मिले थे जब पहले पल नहीं है वो भूलने जैसा”

एक औरत की खुबसूरती की तारीफ़ के लिए इस गजल से बेहतर मिसाल और क्या हो सकती हैं भला.

बेशक एक बेहतरीन चेहरा एक औरत की खुबसूरती में चार चांद लगा देता हैं.

लेकिन गर बात पुरुषों की पंसद की हो तो ये सिर्फ खुबसूरती पर आकर नहीं रुकती, कुछ और खूबियाँ भी हैं जो कि बनाती है एक औरत को बेमिसाल.

आईए जानते है कि किन खूबियों से आप बन सकती हैं हर दिल अज़ीज.

1.  ज्यादा बोलने के बजाए सुनिए ज्यादा

ज्यादातर पुरुष कम बोलने वाली महिलाओं को पसंद करते है. इसका मतलब ये नहीं हैं कि आप बिल्कुल भी ना बोलें लेकिन बिना मतलब के लेक्चर और कमेंट्स उनको बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं. वो चाहते कि आप पहले उनकी बात ध्यान से सुनें और उन्हें अपनी बात पूरी करने दें, बिना किसी रोक-टोक के. अगर आप धैर्य के साथ उनकी बात सुनने के बाद रिएक्शन देंगी तभी उन्हें अच्छा लगेगा.

2.  एक अच्छी ड्राईविंग स्किल्स

वैसे तो लांग ड्राईव या कहीं और जाते वक्त पुरुष ही ज्यादातर ड्राईविंग करते है. कभी-कभी थकान होने पर उन्हें लगता हैं कि उनकी लेडी लव ड्रायविंग करें. उनकी शिकायत होती हैं कि कभी-कभी वो या तो ठीक तरह से गाड़ी नहीं चलाती या फिर ड्रायविंग सीखने कोशिश भी नहीं करती है. अगर आप एक अच्छी ड्रायवर है, तो आपकी ये खूबी आपको एक मनचाही महिला बना सकती हैं.

3.  पुरुषों की भी आता है रोना,आपको आना चाहिए संभालना

वैसे तो पुरुष बखूबी अपने इमोशन्स  छुपा लेते है. लेकिन कभी -कभी उनके सब्र का बांध टूट जाता हैं. ऐसे मौके पर आप उनकों एक स्वीट सी चॉकलेट दे सकती है. सच मानिए ये बचकानी हरकत नहीं हैं. अगर आप ऐसा करेंगी तो उन्हें अच्छा लगेगा.

4.  सेंस ऑफ ह्युमर

एक जॉली नेचर महिला को पॉपुलर बना सकता हैं. सीरियसनेस अच्छी बात है. लेकिन कभी -कभार थोड़ा बहुत हंसी-मजाक आपके रिलेशनशिप को बेहतरीन बना सकता हैं.

5.  बेहतरीन कुक होना

अगर आप ऐसा खाना बना सकती है कि सामने वाला उंगलियां चाटता रह जाए तो आपकी ये खूबी आपको बेहतरीन बना सकती है. अगर आपके पास मेड है तो जरुरी नहीं कि आप रोज ख़ाना बनाए, लेकिन हॉलीडे के दिन कुछ स्पेशल डिश बना सकती हैं.

6.  स्वाभाविक रहे

हर वक्त शिकायत करती रहने वाली और छोटी-छोटी बात पर रोने वाली महिलाएं पुरुषों को बिल्कुल पसंद नहीं आती  हैं. अगर आप हर समय अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रही हैं तो इससे आपकी स्वाभाविकता खत्म हो सकती हैं. बस आप जैसी है वैसी रहने की कोशिश करें.

7.  जो कभी-कभी एडजस्ट करना भी सीखे

हर वक्त पर जिद पर अड़े रहना अच्छा नहीं हैं. जरुरी नहीं है कि आपकी खूबसूरती से वो हर बार इम्प्रेस हो. कभी कभी पुरुष आपसे उम्मीद रखते हैं कि आप भी उनके लिए समझौता करें. अगर आप भी ऐसा करेंगी तो हो सकता हैं अगली बार से वो भी आपके लिए समझौता करें.

8.  केयरिंग बने

हर वक्त महिलाएं ये चाहती हैं कि पुरुष भी उनकी केयर करें. जैसे शॉपिंग में मदद और हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम के लिए भी वो इस इंतज़ार में रहती कि वो उन्हें हॉस्पिटल ले जाए. उनके बिल्स पे करे. लेकिन कभी-कभी ये काम उनके लिए भी करेंगी तो उन्हें बेहद खुशी होगी.

9.  स्ट्रांग बने

यूं तो पुरुषों को इमोशनली स्ट्रांग माना जाता है, लेकिन ये खूबी आपमें भी होना चाहिए क्योंकि आज के पुरुष नहीं चाहते है कि महिलाएं सिर्फ घर की चारदीवारी तक सीमित रहें. वो काम भी बखूबी अपने हाथों में ले जो पुरुष करते हैं.

तो देखा आपने आज सिर्फ खूबसूरत चेहरा होना काफी नहीं है, अपने आप को सुंदर बनाने के लिए सिर्फ कॉस्मेटिक्स ही काफी नहीं हैं.

ये क्वालिटीज़ अपनाकर भी आप एक बेहतरीन महिला बन सकती है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

6 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

6 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

6 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

6 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

6 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

6 years ago