5 – पृथ्वी एअर डिफेंस प्रणाली (पीएडी) मिसाइल डिफेंस तकनीक में इंटरसेप्टर के रूप में प्रद्युमन बैलेस्टिक मिसाइल का प्रयोग किया जाता है. यह दुश्मन की हमलावर मिसाइल से अधिक तेज रफ्तार से चलने वाली हाई सुपरसोनिक एंटी बैलेस्टिक मिसाइल है. जो जमीन से 50 से 80 किलोमीटर दूर ऊपरी वायुमंडल में ही दुश्मन मिसाइल को नष्ट कर सकती है.