ENG | HINDI

साल में सिर्फ एकबार 5 घंटे खुलनेवाले इस मंदिर में स्वयं प्रज्जवलित होती है ज्योत !

निराई माता का मंदिर

ऐसे प्रसन्न होती हैं माता

निराई माता का मंदिर जहाँ सिंदूर, सुहाग, श्रृंगार, कुमकुम, गुलाल नहीं चढ़ाया जाता, बल्कि नारियल और अगरबत्ती से माता भक्तों पर प्रसन्न हो जाती हैं.

भक्तों की इस भक्ति से खुश होकर निराई माता उनके भय और तमाम दुखों का नाश करती हैं. माता की कृपा से मनोकामना पूर्ण होने पर हजारों की संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए इस दरबार में आते हैं.

nirai-mata-1

1 2 3 4 5 6 7