भविष्य का आर्किटेक्चर दुबई में एक घूमनेवाली इमारत
दुबई निःसंदेह ही अपनी गगनचुम्बी इमारतों और उत्कृष्ट निर्माणों के लिए विश्वप्रसिद्ध है| अब दुबई में एक और गगनचुम्बी इमारत का निर्माण होने जा रहा है जो ना केवल दुर्लभ कारीगरी का नमूना होगी, बल्कि अपनी धुरी पर लगातार घूमेगी भी ! है ना आश्चर्यजनक? यह सुनने में अवश्य ही ख़तरनाक लग रहा है लेकिन है नहीं | इस इमारत को विंड टर बाइन्स यानि के हवा से प्राप्त होने वाली ऊर्जा से घुमाया जाएगा| क्या आपने कभी यह कल्पना भी की थी ? लेकिन यह सच हो जाएगा आने वाले केवल एक दशक में | क्या आप एक ऐसी इमारत में रहना पसंद करेंगे जहां बाहर का नज़ारा हर क्षण बदल जाता हो ?