शाहिद और रणबीर दोनों ही यूथ में खासे पॉपुलर रहे है.
दोनों ही चॉकलेटी बॉय है. दोनों ही लवरबॉय की इमेज लिए हुए है.
रफ-टफ रोल में माहिर है. डांस में इन दोनों का कोई सानी नहीं है. इनकी फैन फॉलोइंग में हजारों लाखों लड़कियां है. रीयल लाईफ में भी इनके अफेयर्स के चर्चे हर जुबां पर कायम रहे है. साथ ही साथ दोनों फ़िल्मी फैमली से है. सबसे कॉमन इनका सरनेम है. बॉलीवुड में अच्छा खास मुकाम हासिल करने के बाद भी ये दोनों नाकामी के दौर से गुजर रहे है.
रणबीर कपूर की फ़िल्म बैक टू बैक बेशरम, रॉय, और बॉम्बे वैलवेट जैसी फ़िल्म फ्लॉप हो चुकी है.
खैर दो फ्लॉप फ़िल्मों से किसी का पूरा करियर नहीं निर्धारित कर सकते है. आईए देखते है किन-किन फिल्म से जुड़ी है रणबीर की उम्मीद
तमाशा-
तमाशा फ़िल्म एक ट्रेवल लव स्टोरी है. दीपिका के साथ उनकी बचना ए हसीनों और ये जवानी है दीवानी जैसी फ़िल्मों के बाद उनकी जोड़ी की वैल्यू काफी हाई है. ऐसे में तमाशा देखने में दर्शक खासी दिलचस्पी दिखाएंगे ऐसी उम्मीद तो की जा सकती है.
जग्गा जासूस-
कैटरीना और रणबीर की शादी की खबरें अक्सर उड़ती रहती है साथ ही इनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी देखने लायक रहती है. अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति जैसी सफल फ़िल्में उन दोनों ने एक साथ की थी.
ए दिल है मुश्किल-
ये फ़िल्म लव ट्राईंगल पर बेस्ड है इसमें रणबीर अनुष्का और ऐश्वर्या राय एक साथ काम कर रहे है. अफवाहों की माने तो रणबीर के पापा की फ़िल्म दूसरा आदमी का रीमेक है.
ड्रैगन-
फ़िल्म ड्रेगन में वो सुपरहीरों का रोल करने वाले है इस फ़िल्म में आलिया भट्ट उनके अपोजिट काम करेंगी ऐसी चर्चा है.
शाहिद की हैदर को छोड़ दे तो उनकी मौसम, तेरी मेरी कहानी, फटा पोस्टर निकला हीरो, आर राजकुमार, शानदार जैसी बिग बजट फ़िल्में उनकी उम्मीद पर पानी फेर चुकी है.
फिर भी उनकी आने वाली फ़िल्में उनके असफलता के सिलसिलें को तोड़ेगी ऐसी उम्मीद की जा सकती है.
अ स्लमडॉग मिलेनियर गोज़ डासिंग-
शाहिद की शायद ही कोई ऐसी फ़िल्म होगी जिसमें उनके उनके रॉकिंग डांस का जलवा देखने को ना मिला हो.
उनकी फ़िल्म डांस पे चांस तो पूरी तरह डांस को डेडिकेट थी. अब फ़िल्म उनकी इस नई फ़िल्म में झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को डांस की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया जाएगा.
हालांकी इस फ़िल्म में शाहिद का गेस्ट रोल ही होगा.
उड़ता पंजाब-
इस फ़िल्म में आलिया और करीना कपूर भी काम कर रही है. ये फ़िल्म ड्रग माफिया की कहानी पर आधारित है.
रंगून-
कमीने और हैदर के बाद शाहिद तीसरी बार विशाल भारद्वाज की फ़िल्म में काम करेंगे. रंगून नाम की इस फ़िल्म में सैफ और कंगना भी उनके साथ होंगे. ये फ़िल्म दूसरे विश्वयुद्ध के बैकड्राप पर बेस्ड है.
तो देखा आपने कई फ्लॉप की मार झेल चुके शाहिद और ऱणबीर की उम्मीदें अपनी आने वाली फ़िल्मों पर टिकी है.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…