ENG | HINDI

फ्लॉप की मार झेल रहे शाहिद और रणबीर की नई उम्मीद

feature

शाहिद और रणबीर दोनों ही यूथ में खासे पॉपुलर रहे है.

दोनों ही चॉकलेटी बॉय है. दोनों ही लवरबॉय की इमेज लिए हुए है.

रफ-टफ रोल में माहिर है. डांस में इन दोनों का कोई सानी नहीं है. इनकी फैन फॉलोइंग में हजारों लाखों लड़कियां है. रीयल लाईफ में भी इनके अफेयर्स के चर्चे हर जुबां पर कायम रहे है. साथ ही साथ दोनों फ़िल्मी फैमली से है. सबसे कॉमन इनका सरनेम है. बॉलीवुड में अच्छा खास मुकाम हासिल करने के बाद भी ये दोनों नाकामी के दौर से गुजर रहे है.

रणबीर कपूर की फ़िल्म बैक टू बैक बेशरम, रॉय, और बॉम्बे वैलवेट जैसी फ़िल्म फ्लॉप हो चुकी है.

खैर दो फ्लॉप फ़िल्मों से किसी का पूरा करियर नहीं निर्धारित कर सकते है. आईए देखते है किन-किन फिल्म से जुड़ी है रणबीर की उम्मीद

तमाशा-

तमाशा फ़िल्म एक ट्रेवल लव स्टोरी है. दीपिका के साथ उनकी बचना ए हसीनों और ये जवानी है दीवानी जैसी फ़िल्मों के बाद उनकी जोड़ी की वैल्यू काफी हाई है. ऐसे में तमाशा देखने में दर्शक खासी दिलचस्पी दिखाएंगे ऐसी उम्मीद तो की जा सकती है.

tamasha

1 2 3 4 5 6 7