Categories: फैशन

ये रिंग और इयरिंग की नई स्टाइल आपको कुछ ज्यादा ही ख़ूबसूरत बना देगी !

फैशन की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ बदलाव होता ही रहता है.

नए दौर में जितने नए स्टाइल की ड्रेस आयीं हैं. उतने ही आकर्षक ज्वेलरी भी है. सबसे खास बात ये है की ये ज्वेल वेस्टर्न और इंडियन दोनों पर फबता है.

फिर चाहे वो मिनी स्कर्ट हो या लहंगा, हर ऑउटफिट की शान इनसे बढ़ जाती है. आजकल टीवी सीरियल और फिल्मों में रिंग और इयरिंग दोनों का नया स्टाइल दिख रहा है.

एक नज़र रिंग और इयरिंग की फैशन पर…

1.   इयरिंग

इन दिनों नए तरह के इयरिंग मौजूद हैं. टीवी सीरियल क़ुबूल है में नयी सनम की इयरिंग हर किसी को भा रही है. इसके अलावा दीपिका पदुकोने भी कफ इयरिंग को पसंद कर रही हैं. इसकी डिजाईन और स्टाइल हर तरह के ड्रेस पर फबती है. फिर चाहे गणेश पूजा में जाना हो या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करना हो. ये कफ दिखने में भी बहुत अलग लगते हैं. कान के निचले छोर से लेकर ये ऊपर तक जाती है. इसमें हैंगिंग लगी होती हैं. कफ सिर्फ हेंगिंग ही नही टॉप्स स्टाइल में भी उपलब्ध है. फेदर में भी कफ बहुत पसंद किये जा रहे हैं. इनको एक ही कान में पहना जाता है.

2.   डबल साइड इयरिंग

नयी स्टाइल में टू साइड इयरिंग भी ऑन डिमांड है. इसमें पेंच की जगह डिजाईन होती इससे ये एक दम अलग लुक देता है. पर्ल के अलावा ये स्टोन और गोल्ड में भी आता है.

3.   रिंग

रिंग तो वैसे भी लड़कियों को काफी पसंद आती है. जाहिर सी बात है की इसका फैशन तो नया होगा ही.इनदिनों ऐसी रिंग मार्केट में है जो एक साथ दो फिंगर को कवर करेंगी. ऐसी भी रिंग आज कल पसंद की जा रही हैं जो एक में दूसरी जुड़ी होती हैं. जो दिखने में काफी बड़ी और खुबसूरत होती हैं.

4.   नेल रिंग

सुनने में अजीब लग रहा है. कोई बात नही देखने पर पसंद आएगी. जिनको नेल आर्ट का शौक है उनके लिए ये रिंग बेस्ट डील है. इसे ऐसे पहना जाता है की नाख़ून की खूबसूरती और बढ़ाई जा सके. ये नेल को कवर करती हैं.

5.   रिंग ब्रेसलेट

ब्रेसलेट तो हर किसी को पसंद होता है. फिर चाहे वो फीमेल हो या मेल. फैशन बाज़ार में आज कल ऐसे ब्रेसलेट नज़र आ रहे हैं. जो टू इन वन हैं. इनमें रिंग भी लगी होती है. मोती सितारों से अलग ये में मेटल के बने ब्रेसलेट होते हैं. इनकी बनावट भी एकदम नयी है.

फैशन के इन चीजों से आप अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं.

इनसे आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बनेगा.

Deepa Srivastava

Share
Published by
Deepa Srivastava

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago