5. रिंग ब्रेसलेट
ब्रेसलेट तो हर किसी को पसंद होता है. फिर चाहे वो फीमेल हो या मेल. फैशन बाज़ार में आज कल ऐसे ब्रेसलेट नज़र आ रहे हैं. जो टू इन वन हैं. इनमें रिंग भी लगी होती है. मोती सितारों से अलग ये में मेटल के बने ब्रेसलेट होते हैं. इनकी बनावट भी एकदम नयी है.
फैशन के इन चीजों से आप अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं.
इनसे आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बनेगा.