ENG | HINDI

साल 2018 में लॉन्च होंगी ये नई दमदार कारें

२०१८ की नई कारें

२०१८ की नई कारें – कई मायनों में नया साल 2018 काफी खास रहने वाला है।

कार प्रेमियों के लिए भी ये साल बहुत कुछ लेकर आया है। आपको बता दें कि साल के पहले महीने यानि जनवरी में ही ऐसी 5 शानदार कारें लॉन्‍च होने वाली हैं जो आपके नए साल की खुशियों को दोगुना कर देंगीं।

तो चलिए जानते हैं २०१८ की नई कारें – नए साल के इस नए उपहार के बारे में।

२०१८ की नई कारें –

१ – दैटसन रेडीगो 1.0

दैटसन रेडीगो 1.0 कार को एएमटी ऑप्‍शन के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल ईंजन होगा जोकि 67 बीएचपी का पॉवर और 92 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। एएमटी यूनिट को 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स से लैस किया जाएगा। यह कार जनवरी 2018 में लॉन्‍च होने वाली है और इसकी शुरुआती कीमत 3.75 लाख रुपए से शुरु हो सकती है।ये कार कम बजट वाले लोगों के लिए सबसे बेहतर है। अगर आप 2018 में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बैस्‍ट रहेगी।

२ – रेंज रोवर वेलार

ब्रिटिश की लग्‍जरी कार मेकर कंपनी रेंज रोवर 20 जनवरी, 2018 को अपनी नई कार लॉन्‍च करने वाली है। लैंड रोवर के लाइनअप में वेलर इवोक और रेंज रोवर स्‍पोर्ट के बीच की कार है। इसमें जुगआर एफ पेस के बराबर की तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि इस कार में 2.0 लीटर इंजेनियम डीज़ल लगा होगा और इसमें 3.0 लीटर वी6 डीज़ल ईंजन वाली कार भी आएगी। इसकी कीमत 78.83 लाख से 1.37 करोड़ तक हो सकती है। लैंड रोवर भविष्‍य में इसे भारत में भी असेंबल कर सकती है।

३ – लैम्‍बोर्गिनी उरुस

इटली की सबसे मशहूर कार कंपनी लैंबोर्गिनी भी 11 जनवरी, 2018 को भारत में अपनी ये आलीशान कार लॉन्‍च करने वाली है। इस कार में .0 लीटर का ट्विन टर्बो वी 8 ईंजन दिया गया है। यह ईंजन 641 बीएचपी की पॉवर और 850 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ईंजन को 8 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्‍टम से लैस किया गया है। इसकी कीमत तकरीबन 203,000 डॉलर यानि 1 करोड़ 30 लाख रुपए है।

४ – आउडी क्‍यू5

भारत में आउडी अपनी नई कार लॉन्‍च करने वाली है जो कि 18 जनवरी को हो सकती है। नई सेकेंड जेनरेशन आउडी क्‍यू 5 कार को आउडी ए4 प्‍लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार में 2.0 लीटर डीजल ईंजन दिया गया है। इतनी ही क्षमता वाला पेट्रोल वेरिएंट भी आएगा। इस कार का मुकाबला भारत में मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी, बीएमडब्‍ल्‍यू एक्‍स3 से होगा। इसकी कीमत 50 लाख से शुरु हो सकती है।

५ – लेक्‍सस एलएस

जापानी कार कंपनी लेक्‍सस ग्‍लोबल रेंज टॉपिंग मॉडल एलएस सिडान को भारत में 15 जनवरी को उतारने वाली है। इस मॉडल का नाम एलएस 500 एच है और यह हाइब्रिड कार है। ये कार 5.2 मीटर लंबी है और इसका वीलबेस 3.1 मीटर का है। इस कार में 3.5 लीटर का वी6 ईंजन दिया गया है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स भी दिए गए हैं। इस कार की कीमत लगभग 1.5 करोड़ हो सकती है।

ये है २०१८ की नई कारें – अगर आपको कारों का शौक है और आपके पास खूब पैसा है तो आप ये लग्‍जरी गाडियां खरीद सकते हैं। इनमें बैठकर आपको राजा जैसा महसूस होगा क्‍योंकि इनमें हर सुख-सुविधा का ध्‍यान रखा गया है जो आपको बहुत पसंद आएंगी। तो तैयार हो जाइए क्‍योंकि इसी महीने ये कारें लॉन्‍च होने वाली हैं।