संबंध

डिजिटल युग में ऐसे लिखें प्रेम पत्र ! नए जमाने के नये लव लैटर

आज का दौर डिजीटल का दौर है, जिसने खबरों के साथ—साथ प्यार के मायने भी बदल दिए हैं.

आइए जानते हैं कि कैसे आज के युवा डिजीटल युग में अपने प्यार का इजहार ​कर रहे हैं या अब डिजिटल समय में किस तरह के लव लेटर लिखने चाहिए और नए जमाने के लव लैटर कैसे होते है –

1.  वाट्सअप
वाट्सअप, नए जमाने के लव लैटर, आज के समय में अपना संदेश दूसरों तक पहुंचाने का सबसे तीव्र और सशक्त माध्यम है. इसके माध्यम से आप नई—नई फोटो, ईमोजी और इसमें दी गई डिक्शनरी से आप अपने प्यार का इजहार आसानी से कर सकते हैं. आप आज वाट्सअप पर बड़ा प्यारा सा लव लेटर लिखकर, अपने आशिक को भेज सकते हो.

2.  फेसबुक
फेसबुक भी नए जमाने के लव लैटर में से एक है. फेसबुक से अपने प्यार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विडियो, चैट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके दिल की बात तुरंत आपके प्रेमी तक पहुंचेगी.

3.  मैसेंजर
नए जमाने के लव लैटर  मैसेंजर में यादगार पलों की फोटो अटैच करके भी आप अपने ब्वायफैंड से अपनी चाहत का इजहार कर सकती हैं. आप फोटोज को इस तरह से डिजाइन कर सकते हैं कि हर फोटो हजार शब्दों के बराबर हो.

4.  ई-मेल
आपको अगर किसी से प्यार हो गया है तो अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए अपनी प्रेमिका को ई—मेल भेजें. ई-मेल पर भेजा गया लव लेटर हमेशा आपके आशिक को याद रहेगा.

5.  वायस मैसेज
वायस मैसेज में आप उन्हें प्रपोज करने के साथ ही अपना हाल ए दिल बयां कर सकते हैं. वैसे पढ़ने से ज्यादा सुनने में मजा आता है तो अब आप लव लेटर वोइस के रूप में भी भेज सकते हैं.

6.  स्काइप
कई बार मिलने का मौका न मिल पाने के कारण दिल की बात दिल में ही रह जाती है. ऐसे में आप स्काइप पर आमने—सामने एक—दूसरे को देखते हुए भी अपनी बात रख सकते हैं.

7.  सुन्दर सा वीडियो
आप डिजिटल समय में एक सुन्दर सा वीडियो भी बना सकते हो. इस विडियो के जरिए आप दिल की बात साथी तक सुन्दर तरीके से भेज सकते हो.

8.  रेडियो पर
अब आपके दिमाग में आईडिया नहीं आया होगा लेकिन आप शहर के किसी अच्छे रेडियो एफएम चैनल की मदद से भी आज के दौर का लव लेटर प्रेमी तक पंहुचा सकते हो.

तो अब आप ही बोलिए कि हैं ना ये नये और नये जमाने के लव लेटर.

तो आज-अभी ट्राई कीजिये और प्रेमी को स्पेशल महसूस होने का एक मौका तो दीजिये.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago