अपनी त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं. कई तरह के फेसपैक चेहरे पर लगाते हैं ताकि त्वचा की सारी परेशानियां खत्म हो जाए और त्वचा में निखार आ सके.
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे होम मेड नीम फेसपैक के बारे में. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा से संबंधित कई परेशानियों को एक साथ दूर कर सकते हैं.
नीम भले ही कड़वा होता है लेकिन अपने एंटी-बैक्टीरियल गुणों की वजह से नीम त्वचा से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने के लिए जाना जाता है.
नीम न सिर्फ त्वचा की गहराई से सफाई करता है बल्कि ये कील मुंहासों को खत्म करते त्वचा को चमकदार भी बनाता है.
आइए जानते हैं कि होम मेड नीम फेसपैक कैसे त्वचा की 5 परेशानियों को एक साथ खत्म कर सकता है.
होम मेड नीम फेसपैक –
1 – मुंहासों को करता है गायब
मुंहासों को जड़ से खत्म करने के लिए नीम के कुछ सूखे पत्तों को पीस लें. इसके बाद इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाएं. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
2 – त्वचा को करता है अंदर से साफ
नीम का पेस्ट त्वचा के रोम छिद्रों की गंदगी को बाहर निकालकर उसे अंदर से साफ करता है. इसके लिए नीम के कुछ पत्ते और संतरे के छिलके को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना चाहिए. इस पेस्ट में थोड़ा शहद, दूध और दही मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए.
जब चेहरे पर ये पेस्ट सूख जाए तब पानी से चेहरा धो लेना चाहिए. बेहतर परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार दोहराना चाहिए.
3 – बेजान त्वचा को बनाता है चमकदार
नीम बेजान और मुरझाए हुए चेहरे में एक नई जान डालता है. बेजान चेहरे को चमकदार बनाने के लिए नारियल के तेल में नीम के कुछ पत्तों को पीसकर मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर तब तक रहने दें जब तक त्वचा तेल को अवशोषित न कर ले.
4 – रूखी त्वचा को बनाता है कोमल
नीम रूखी त्वचा में नमी लाकर उसे कोमल बनाने में भी मदद करता है. इसके लिए 2 चम्मच हल्दी पाउडर और 3 चम्मच नीम पाउडर में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. जब ये पेस्ट पूरी तरह से सूख जाए तो फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें.
5 – चेहरे पर आती है नई ताजगी
नीम सुस्त त्वचा पर एक नई ताजगी लेकर आता है. चेहरे को ताजगी से भरपूर बनाने के लिए नीम के कुछ पत्तों को पानी में भिगोकर रख दें. कुछ देर बाद उन पत्तों को पीस कर उसका पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगा लें. करीब 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. आपको अपना चेहरा फ्रेश नजर आएगा.
ये है होम मेड नीम फेसपैक – बहरहाल आपके चेहरे की तमाम परेशानियों का एकमात्र हल है होम मेड नीम फेसपैक. इसलिए जब भी आपको पिंपल्स, रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाना हो. तब घर पर होम मेड नीम फेसपैक तैयार करें और अपनी त्वचा की कई समस्याओं को एक साथ दूर करें.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…